झारखंड के हजारीबाग सदर SDO पर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप को लेकर उनके साले ने लोहसिंघना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. SDO की पत्नी अनिता कुमारी के भाई राजू कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि एसडीओ अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला के साथ अवैद्य संबंध था. इस बात पर दोनों के बीच विवाद होता था. इस मामले में एक बार दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी. पुलिस ने मामले में एसडीओ के अलावा उनके पिता दुर्योधन साव, छोटे भाई और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
एफआईआर में राजू कुमार ने कहा है कि बहन बार-बार कहती थी कि उसके पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है. इस बात पर दोनों के बीच विवाद होता था. इस मामले में एक बार दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी. तब एसडीओ ने कहा था कि आगे शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद फिर पति-पत्नी में विवाद हुआ. हमलोग आए तो एसडीओ ने कहा था कि जहां जाना है जाओ, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
अब अनिता को जान से मारने की नीयत से तारपीन का तेल डालकर जलाया गया. आग लगने के बाद अनिता चिल्ला रही थी और आरोपी उसे जला रहे थे. इस घटना में वह 65 फीसदी तक झुलस गई थी, जिसे रांची के देवकमल हॉस्पिटल में वेंटिलेटर में रखा गया था. वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शुक्रवार रात उनका निधन हो गया. बॉडी का पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
परिजनों ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
इधर परिजनों के शिकायत पर हजारीबाग में SDM के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मृतक अनीता गुप्ता के भाई राजकुमार गुप्ता ने FIR में कहा कि उनकी बहन को SDM अशोक कुमार और उनके परिजनों ने जलाकर मार डाला है. जब ससुराल पक्ष वाले आश्वस्त हो गए कि अब वह नहीं बचेगी तब अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कानून से ऊपर कोई नहीं है. उचित कार्रवाई की जाएगी.