रायपुर,
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस नेताओं के घर पर दबिश दी है। ईडी की टीम ने आज शराब घोटाला मामले में रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले में टीम पहुंची और जांच कर रही है। लखमा के धरमपूरा स्थित घर पर अधिकारियों की फौज पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे, जिन्होंने लखमा के निवास को घेर लिया।
इसी तरह, सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित कई कांग्रेसी नेताओं के घर ED की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह-सुबह पहुंची है। कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर रही है। इस दौरान सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और एक ठेकेदार के घर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।
छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले मामले में ED ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल हैं।