भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने बड़ा सम्मान दिया है. सचिन तेंदुलकर अब MCC के मानद सदस्य बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. इस दिग्गज ने अपने बल्ले से दुनिया पर राज किया. सचिन सभी गेंदबाजों के लिए एक दीवार की तरह रहे, वो 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके नाम 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उन्हें क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. 28 दिसंबर को सचिन तेंदुलकर को लेकर खास खबर आई है. उन्हें मेलबर्न क्रिकेट क्लब की मानद सदस्यता का निमंत्रण मिला था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. MCC ने लिखा – ‘एक आइकन को सम्मानित किया गया है. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके अद्वितीय योगदान के सम्मान में मानद सदस्यता स्वीकार कर ली है.’ इससे पहले साल 2012 में सचिन को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से भी नवाजा गया था.
मेलबर्न क्रिकेट क्लब का इतिहास
मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक है. इसकी स्थापना 1838 में हुई थी और यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) का प्रबंधन करता है.
MCG में सचिन का रिकॉर्ड कैसा है?
सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैचों में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. सिर्फ मेलबर्न नहीं सचिन ने दुनियाभर के हर मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है, चाहे वह घर में खेल रहे हों या विदेश में.
सचिन के क्रिकेट रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट- 200 मैच, 15921 रन, 51 शतक
वनडे क्रिकेट- 463 मैच, 18426 रन, 49 शतक