छत्तीसगढअकलतराYono ऐप डाउनलोड कराकर जवान को ठगा, 2अरेस्ट हुए, ठगी का अपनाया...

Yono ऐप डाउनलोड कराकर जवान को ठगा, 2अरेस्ट हुए, ठगी का अपनाया ऐसा फार्मूला, पढिये पूरी खबर

रायगढ़,

प्लाट लोन दिलाने के नाम पर यूनो एप डाउनलोड कराकर एनटीपीसी लारा में कार्यरत सीआईएसएफ जवान से आनलाईन ठगी करने के मामले में सायबर सेल एवं पुसौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के ग्राम लारा में संचालित एनटीपीसी  में रहने वाले सी.आई.एस.एफ प्र.आर. ज्योति प्रकाश सरकार द्वारा 19 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक पुसौर से 3,51,000 रूपये गोल्ड लोन लिया था। 20 अक्टूबर को सुबह मोबाईल नंबर 9823068781, 8310589984 के धारक द्वारा बैंक से प्लाट लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर यूनो बैंक एप डाउन लोड कराने के नाम पर ओ.टी.पी ले लिया गया एवं 02 किस्तो में 385000 रूपये ठग लिये गये। जिस पर थाना पुसौर में धारा 420 कायम किया गया साथ ही सायबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत् दर्ज की गई जिससे रूपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किये गये थे।

जांच पर सायबर सेल द्वारा खातों एवं ठगी में उपयोग किये गये मोबाईल नंबर का डिटले खंगाला गया जिसमें सीम-सिद्धराम बस्वराज मैत्री, कर्नाटका सर्कल का, सुरजीत पात्रा, कसेर मेरी वेस्टबंगाल सर्कल का होना पाया गया व दोनों सीम बिहार सर्कल में एक्टिव होना पाये गये जिसका लोकेशन हुकरी गांव थाना करमाटांड जिला जामतड़ा लोकेशन प्राप्त हुआ।

पुसौर थाना से 14 सदस्यी टीम बिहार झारखण्ड रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर उस क्षेत्र की रेकी की गई आरोपियों द्वारा मोबाईल बंद एवं चालु किया जा रहा है। टीम ने बड़ी ही सुझबुझ से दो आरोपियों जमुरूद्वीन अंसारी पिता पेगाम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतड़ा झारखण्ड, बहारूद्वीन अंसारी पिता एनुल मियां उम्र 30 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतडा झारखण्ड को जामतड़ा करमाताङ से गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा घटना समय के सीम को बदल दिया गया था किन्तु हैण्डसेट पुराना ही प्रयोग किया जा रहा था हैण्ड सेट के आई.एम.ई.आई को सर्च करने पर उसमें 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 चलते पाये गये जिसे आरोपियों से जप्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायगढ़, प्लाट लोन दिलाने के नाम पर यूनो एप डाउनलोड कराकर एनटीपीसी लारा में कार्यरत सीआईएसएफ जवान से आनलाईन ठगी करने के मामले में सायबर सेल एवं पुसौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के ग्राम लारा में संचालित एनटीपीसी  में रहने वाले सी.आई.एस.एफ प्र.आर. ज्योति प्रकाश सरकार द्वारा 19 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक पुसौर से 3,51,000 रूपये गोल्ड लोन लिया था। 20 अक्टूबर को सुबह मोबाईल नंबर 9823068781, 8310589984 के धारक द्वारा बैंक से प्लाट लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर यूनो बैंक एप डाउन लोड कराने के नाम पर ओ.टी.पी ले लिया गया एवं 02 किस्तो में 385000 रूपये ठग लिये गये। जिस पर थाना पुसौर में धारा 420 कायम किया गया साथ ही सायबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत् दर्ज की गई जिससे रूपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किये गये थे। जांच पर सायबर सेल द्वारा खातों एवं ठगी में उपयोग किये गये मोबाईल नंबर का डिटले खंगाला गया जिसमें सीम-सिद्धराम बस्वराज मैत्री, कर्नाटका सर्कल का, सुरजीत पात्रा, कसेर मेरी वेस्टबंगाल सर्कल का होना पाया गया व दोनों सीम बिहार सर्कल में एक्टिव होना पाये गये जिसका लोकेशन हुकरी गांव थाना करमाटांड जिला जामतड़ा लोकेशन प्राप्त हुआ। पुसौर थाना से 14 सदस्यी टीम बिहार झारखण्ड रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा लोकेशन के आधार पर उस क्षेत्र की रेकी की गई आरोपियों द्वारा मोबाईल बंद एवं चालु किया जा रहा है। टीम ने बड़ी ही सुझबुझ से दो आरोपियों जमुरूद्वीन अंसारी पिता पेगाम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतड़ा झारखण्ड, बहारूद्वीन अंसारी पिता एनुल मियां उम्र 30 वर्ष निवासी ऑकरी थाना करमाटाड जिला जामतडा झारखण्ड को जामतड़ा करमाताङ से गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा घटना समय के सीम को बदल दिया गया था किन्तु हैण्डसेट पुराना ही प्रयोग किया जा रहा था हैण्ड सेट के आई.एम.ई.आई को सर्च करने पर उसमें 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 चलते पाये गये जिसे आरोपियों से जप्त किया गया है।
error: Content is protected !!