इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम देर रात जारी कर दिया है. (CA) नवंबर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट में इस साल हेरंब माहेश्वरी और ऋषभ ओस्टवाल आर ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. दोनों ने 84.67 फीसदी अंक हासिल किया है. आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा नंवबर 2024 में आयोजित की थी ग्रुप I CA फाइनल परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी. वहीं ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकते है.
ICAI CA नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 में हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्टवाल ने टॉप किया है. दोनों ने 84.67 फीसदी अंक पाकर फर्स्ट रैंक हासिल की है. वहीं, दूसरे स्थान पर अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह रही हैं। उन्होंने 83.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. तीसरा स्थान कोलकाता की किंजल अजमेरा को मिला है। उन्होंने 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
CA नवंबर फाइनल परीक्षा 2024 ग्रुप 1 की परीक्षा में कुल 66 हजार 987 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 11 हजार 253 स्टूडेंट्स ही परीक्षा पास करने में सफल रहे. जिनका पासिंग पसेंटेज 16.8 फीसदी है.
CA फाइनल का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. ICAI ने ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा 3 नवंबर, 5 नवंबर और 7 नवंबर को आयोजित की थी। जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 9 नवंबर, 11 नवंबर और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी.