छत्तीसगढअकलतरापटवारी का रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, धान का सत्यापन करने ले रहा...

पटवारी का रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, धान का सत्यापन करने ले रहा हजारों रुपए

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही,

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी इस समय चल रही है। किसानों से उगाही करने कोई भी पीछे नहीं रहना चाहते जहां देखों वहीं किसानों से लूट मचा रखे हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सामने आया है यहां से धान का सत्यापन करने के नाम पर पटवारी रुपए वसूल रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेण्ड्रारोड का है, जहां पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू खुलेआम किसानों से धान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए पैसा वसूली कर रहा है.

किसानों के अनुसार, अवैध पैसा वसूली की बात यही नहीं रुकती, पटवारी द्वारा आय, जाति, निवास और फौती नामांतरण के नाम पर भी वसूली किया जा रहा है. Video में साफ तौर पर देखा जा सकता कि स्थानीय निवासी किसान कुंवरसिंह राठौर पटवारी को 5000 रुपए देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे पटवारी बड़ी जल्दी से अपने जेब में रख लेता है.

पटवारी को बर्खास्त करने की मांग

पटवारी के इस हरकतों को लेकर किसानों ने कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही के पास भी शिकायत दर्ज कराई है. किसानों ने पटवारी को हटाने और बर्खास्त करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पटवारी मुकेश्वर साहू ने 10 से 15 किसानों से पैसे लेकर धान का सत्यापन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी इस समय चल रही है। किसानों से उगाही करने कोई भी पीछे नहीं रहना चाहते जहां देखों वहीं किसानों से लूट मचा रखे हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सामने आया है यहां से धान का सत्यापन करने के नाम पर पटवारी रुपए वसूल रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला ग्राम ठेंगाडांड़, हल्का खोडरी तहसील पेण्ड्रारोड का है, जहां पटवारी मुकेश्वर कुमार साहू खुलेआम किसानों से धान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए पैसा वसूली कर रहा है. किसानों के अनुसार, अवैध पैसा वसूली की बात यही नहीं रुकती, पटवारी द्वारा आय, जाति, निवास और फौती नामांतरण के नाम पर भी वसूली किया जा रहा है. Video में साफ तौर पर देखा जा सकता कि स्थानीय निवासी किसान कुंवरसिंह राठौर पटवारी को 5000 रुपए देते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे पटवारी बड़ी जल्दी से अपने जेब में रख लेता है.

पटवारी को बर्खास्त करने की मांग

पटवारी के इस हरकतों को लेकर किसानों ने कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही के पास भी शिकायत दर्ज कराई है. किसानों ने पटवारी को हटाने और बर्खास्त करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पटवारी मुकेश्वर साहू ने 10 से 15 किसानों से पैसे लेकर धान का सत्यापन किया है.
error: Content is protected !!