कोरबा,
रतनपुर हाईस्कूल चौक में मोबाइल दुकान चलाने वाले विनय कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। विनय गुरुवार रात दुकान बंद कर गांव लौट रहे थे, लेकिन रात भर घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह उनकी लाश सिल्ली मोड़, पाली के पास मिली।
ग्रामीणों के अनुसार, विनय के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और उनके पास ही क्षतिग्रस्त मोबाइल व मोटरसाइकिल पड़ी मिली। परिजनों का कहना है कि विनय का किसी से विवाद नहीं था, लेकिन उनकी हत्या किए जाने की आशंका है।
विनय के पिता ने बताया कि गुरुवार रात 9:30 बजे दुकान बंद करने के बाद वह घर के लिए निकले थे। रात 10:00 बजे तक जब वह नहीं पहुंचे, तो उन्हें फोन किया गया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। पूरी रात परिजन और दोस्तों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जांच की मांग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम हत्या की आशंका और जांच में देरी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रतनपुर-पेंड्रा रोड पर चक्काजाम कर दिया। सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मामले की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।
पुलिस कर रही है जांच
पाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना है या हत्या, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। घटना को लेकर गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।