अन्य खबरेंबाल-बाल बचे WHO चीफ, यमन एयरपोर्ट से फ्लाइट पर होने ही वाले...

बाल-बाल बचे WHO चीफ, यमन एयरपोर्ट से फ्लाइट पर होने ही वाले थे सवार, तभी इजरायल ने कर दी बमबारी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के चीफ डॉक्टर टैड्रॉस, जो गुरुवार (26 दिसंबर) को यमन की राजधानी सना में मौजूद थे, इजरायल के हमले से बाल-बाल बच गए. सना एयरपोर्ट और बंदरगाह पर इजरायल का हमला हुआ. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने यमन में UN कर्मचारियों की रिहाई की मांग करने पहुंचे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से कैद कर रखा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट यह जानकारी दी.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा, “वो और उनके सभी सहयोगी प्लेन में सवार होने ही वाले थे कि तभी सना एयरपोर्ट पर इजरायल की ओर से हमला हो गया.” उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां बमबारी हुई, जिसमें उनकी फ्लाइट का एक सदस्य घायल हो गया और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि वह और उनके सभी सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें सना से निकलने के लिए एयरपोर्ट की मरम्मत पूरी होने तक इंतजार करना पड़ेगा.

UN महासचिव ने की हमले की निंदा

UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन की राजधानी सना में इजरायल के हमले की निंदा की है और कहा कि नागरिकों और मानवीय सेवाओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. गुटेरेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए, साथ ही साथ यमन के लाल सागर में बंदरगाहों, बिजली स्टेशनों और यमन की राजधानी सना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लाल सागर मे बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों पर हमले बेहद खतरनाक हैं.

हमलों में पावर स्टेशनों और बंदरगाहों को भी निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. इजरायल ने हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद हूती विद्रोही समूह ने इन हमलों को क्रूर करार दिया, लेकिन अभी तक पता नहीं चला है कि मारे गए लोग नागरिक थे या हूती विद्रोही.

इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि उनके विमान ने खुफिया रिपोर्टों पर आधारित होकर हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानोंपर हमले किए हैं. इनमें साना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, हेजियाज और रास कनातिब पावर स्टेशनों और पश्चिमी तट के अल-हुदायदाह, सालीफ और रास कनातिब बंदरगाहों पर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.

हूती के प्रमुख मोहम्मद अली अल-हूती ने हमलों को क्रूर और आक्रामक बताया और कहा कि अमेरिकी और इजरायली अहंकार के साथ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक गाजा संघर्ष नहीं खत्म हो जाता. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद कहा, “हम ईरानी आतंकवादी धारा को तब तक खत्म करते रहेंगे जब तक हम काम पूरा नहीं कर लेते.

अल-मसीरा चैनल को साना हवाई अड्डे पर हुए हमले में घायल हुए कई लोगों ने बताया कि रनवे पर तीन बार हमले किए गए, जिसके बाद हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर को भी निशाना बनाया गया था. एक व्यक्ति ने बताया कि 10 मरीजों में से एक की मौत हो गई और बाकी को मामूली चोटें या हड्डी टूटने की समस्या थी.

हूती विद्रोही अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल पर हमले कर रहे हैं. पिछले सप्ताह इजरायल ने हूती मिसाइल हमले में दर्जनों लोगों को मार डाला, जिसके जवाब में इजरायल ने हूतियों पर हमले किए. इस सप्ताह के शुरू में इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि देश हूतियों के खिलाफ कड़ा प्रहार करने के लिए तैयार है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि वे समूह के नेतृत्व का सिर कलम करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के चीफ डॉक्टर टैड्रॉस, जो गुरुवार (26 दिसंबर) को यमन की राजधानी सना में मौजूद थे, इजरायल के हमले से बाल-बाल बच गए. सना एयरपोर्ट और बंदरगाह पर इजरायल का हमला हुआ. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने यमन में UN कर्मचारियों की रिहाई की मांग करने पहुंचे, जिन्हें हूती लड़ाकों ने पिछले कई महीनों से कैद कर रखा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट यह जानकारी दी. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा, “वो और उनके सभी सहयोगी प्लेन में सवार होने ही वाले थे कि तभी सना एयरपोर्ट पर इजरायल की ओर से हमला हो गया.” उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां बमबारी हुई, जिसमें उनकी फ्लाइट का एक सदस्य घायल हो गया और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि वह और उनके सभी सहयोगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें सना से निकलने के लिए एयरपोर्ट की मरम्मत पूरी होने तक इंतजार करना पड़ेगा. UN महासचिव ने की हमले की निंदा UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन की राजधानी सना में इजरायल के हमले की निंदा की है और कहा कि नागरिकों और मानवीय सेवाओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. गुटेरेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए, साथ ही साथ यमन के लाल सागर में बंदरगाहों, बिजली स्टेशनों और यमन की राजधानी सना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लाल सागर मे बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों पर हमले बेहद खतरनाक हैं. हमलों में पावर स्टेशनों और बंदरगाहों को भी निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. इजरायल ने हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद हूती विद्रोही समूह ने इन हमलों को क्रूर करार दिया, लेकिन अभी तक पता नहीं चला है कि मारे गए लोग नागरिक थे या हूती विद्रोही. इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि उनके विमान ने खुफिया रिपोर्टों पर आधारित होकर हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानोंपर हमले किए हैं. इनमें साना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, हेजियाज और रास कनातिब पावर स्टेशनों और पश्चिमी तट के अल-हुदायदाह, सालीफ और रास कनातिब बंदरगाहों पर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. हूती के प्रमुख मोहम्मद अली अल-हूती ने हमलों को क्रूर और आक्रामक बताया और कहा कि अमेरिकी और इजरायली अहंकार के साथ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक गाजा संघर्ष नहीं खत्म हो जाता. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद कहा, “हम ईरानी आतंकवादी धारा को तब तक खत्म करते रहेंगे जब तक हम काम पूरा नहीं कर लेते. अल-मसीरा चैनल को साना हवाई अड्डे पर हुए हमले में घायल हुए कई लोगों ने बताया कि रनवे पर तीन बार हमले किए गए, जिसके बाद हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर को भी निशाना बनाया गया था. एक व्यक्ति ने बताया कि 10 मरीजों में से एक की मौत हो गई और बाकी को मामूली चोटें या हड्डी टूटने की समस्या थी. हूती विद्रोही अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल पर हमले कर रहे हैं. पिछले सप्ताह इजरायल ने हूती मिसाइल हमले में दर्जनों लोगों को मार डाला, जिसके जवाब में इजरायल ने हूतियों पर हमले किए. इस सप्ताह के शुरू में इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि देश हूतियों के खिलाफ कड़ा प्रहार करने के लिए तैयार है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि वे समूह के नेतृत्व का सिर कलम करेंगे.
error: Content is protected !!