जशपुर,
खबर जशपुर जिले उपरकछार चौकी क्षेत्र से है। यहाँ के तकरीबन 40 साल के एक व्यक्ति को 2 लोगों ने मिलकर इतना पीटा की बीती रात जशपुर जिला अस्प्ताल में उसकी मौत हो गयी है। इस घटना के बाद गाँव मे भारी आक्रोश है।
जानकारी के मुताबिक घटना उपरकछार नामनी की है और मृतक का नाम दीना नाथ राठौर उम्र तकरीबन 40 वर्ष है। बीते 25 दिसम्बर की रात मृतक और गांव के ही दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान दोनो ने मृतक को डंडे से इतना पीटा उसे जिला अस्पताल में होस्पिटलाईज होना पड़ा और गुरुवार की रात ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
उपरकछार पुलिस चौकी प्रभारी रामनाथ राठिया ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दूसरा अभी फरार है। कोतवाली में मामला शून्य में कायम हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। भारी संख्या में ग्रामीण उपरकछार चौकी के पाश इकट्ठे हो रहे हैं।