अन्य खबरेंभक्त बनकर मंदिर में चोरी करते थे पति-पत्नी… पुलिस को मिले इतने...

भक्त बनकर मंदिर में चोरी करते थे पति-पत्नी… पुलिस को मिले इतने सिक्के कि गिनते-गिनते थक गई पुलिस!

ओडिशा,

मंदिर में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार: ओडिशा के गंजाम जिले के रंभा के एक दंपत्ति को खल्लीकोट पुलिस ने गंजाम में मंदिर दानपेटियों से चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूला और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नगदी जब्त की है.

गंजाम पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी गंजाम जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर केशपुर चौक के पास एक नियमित वाहन जांच के दौरान हुई. आरोपी, जो रंभा क्षेत्र के निवासी हैं, कथित रूप से भक्त बनकर मंदिरों में चोरी करते थे.

गिरफ्तारी के बाद, दंपत्ति ने मंदिरों से चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उनके स्कूटी से ₹30,000 नकद, सोने के आभूषण, दो चांदी की चेन और एक चोरी की हुई दानपेटी बरामद की. उन्होंने खल्लीकोट, केशपुर और रंभा क्षेत्रों के मंदिरों को निशाना बनाने की बात कबूल की. खल्लीकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि उनके पूरे आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं.

चट्टरपुर एसडीपीओ गौरहरि साहू ने कहा, “खल्लीकोट क्षेत्र के मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों के बाद हमने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक दंपत्ति को स्कूटी पर देखा गया. उनके व्यवहार पर संदेह होने पर जांच तेज की गई. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया.”

उन्होंने आगे कहा, “दंपत्ति ने खल्लीकोट क्षेत्र के तीन मंदिरों और रंभा क्षेत्र के एक मंदिर में चोरी की बात कबूल की है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

ओडिशा, मंदिर में चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार: ओडिशा के गंजाम जिले के रंभा के एक दंपत्ति को खल्लीकोट पुलिस ने गंजाम में मंदिर दानपेटियों से चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूला और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नगदी जब्त की है. गंजाम पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी गंजाम जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर केशपुर चौक के पास एक नियमित वाहन जांच के दौरान हुई. आरोपी, जो रंभा क्षेत्र के निवासी हैं, कथित रूप से भक्त बनकर मंदिरों में चोरी करते थे. गिरफ्तारी के बाद, दंपत्ति ने मंदिरों से चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उनके स्कूटी से ₹30,000 नकद, सोने के आभूषण, दो चांदी की चेन और एक चोरी की हुई दानपेटी बरामद की. उन्होंने खल्लीकोट, केशपुर और रंभा क्षेत्रों के मंदिरों को निशाना बनाने की बात कबूल की. खल्लीकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि उनके पूरे आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं. चट्टरपुर एसडीपीओ गौरहरि साहू ने कहा, “खल्लीकोट क्षेत्र के मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों के बाद हमने जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें एक दंपत्ति को स्कूटी पर देखा गया. उनके व्यवहार पर संदेह होने पर जांच तेज की गई. हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया.” उन्होंने आगे कहा, “दंपत्ति ने खल्लीकोट क्षेत्र के तीन मंदिरों और रंभा क्षेत्र के एक मंदिर में चोरी की बात कबूल की है.”
error: Content is protected !!