क्राइमभिखारी गैंग का एक और कारनामा, साहब कार ले तेल गिरत हे......

भिखारी गैंग का एक और कारनामा, साहब कार ले तेल गिरत हे… और वकील साहब का बेग पार

बिलासपुर। रायपुर निवासी रजनीश कांत दुबे वकील है जो  हाईकोर्ट आये हुए थे, सुबह वह पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल के सामने अपनी इनोवा कार मे बैठकर परिचित का इंतजार कर रहे थे, तभी एक भिखारी उनसे पैसे मांगने पंहुचा उन्होंने उसे नजर अंदाज कर दिया,अधिवक्ता क़ो यह नहीं पता था की वह भिखारी रेकी करने आया था,इसी बीच उसके साथी ने इनोवा के सामने तेल फेक दिया,कुछ देर बाद दूसरा युवक आया और बोला की साहब आपके कार से आयल लीकेज हों रहा है, जैसे हीं वकील रजनीश कांत दुबे इनोवा से उतरकर निचे उतरे पलक झपकते उनका बैग पार हों गया, वह कुछ समझ पाते आरोपी वहां से भाग निकले,वकील ने बतया की बैग मे उनके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज है, उनका एटीएम और पास बुक है, घटना की रिपोर्ट अधिवक्ता ने कोतवाली थाने मे दर्ज करा दी है, पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे क़ो खंगाल रही है।

शहर मे इन दिनों बाहरी गिरोह सक्रिय :- जिले मे बाहरी गिरोह सक्रिय है जो भीख मांगने के बहाने चोरी और उठाइगिरी की घटनाओ क़ो अंजाम दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। रायपुर निवासी रजनीश कांत दुबे वकील है जो  हाईकोर्ट आये हुए थे, सुबह वह पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल के सामने अपनी इनोवा कार मे बैठकर परिचित का इंतजार कर रहे थे, तभी एक भिखारी उनसे पैसे मांगने पंहुचा उन्होंने उसे नजर अंदाज कर दिया,अधिवक्ता क़ो यह नहीं पता था की वह भिखारी रेकी करने आया था,इसी बीच उसके साथी ने इनोवा के सामने तेल फेक दिया,कुछ देर बाद दूसरा युवक आया और बोला की साहब आपके कार से आयल लीकेज हों रहा है, जैसे हीं वकील रजनीश कांत दुबे इनोवा से उतरकर निचे उतरे पलक झपकते उनका बैग पार हों गया, वह कुछ समझ पाते आरोपी वहां से भाग निकले,वकील ने बतया की बैग मे उनके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज है, उनका एटीएम और पास बुक है, घटना की रिपोर्ट अधिवक्ता ने कोतवाली थाने मे दर्ज करा दी है, पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे क़ो खंगाल रही है। शहर मे इन दिनों बाहरी गिरोह सक्रिय :- जिले मे बाहरी गिरोह सक्रिय है जो भीख मांगने के बहाने चोरी और उठाइगिरी की घटनाओ क़ो अंजाम दे रहा है।
error: Content is protected !!