डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. कई प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है.
सीएम साय ने शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जिन्होंने देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को संबल प्रदान करे.”
डॉ. रमन सिंह ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विद्वान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन समाचार से व्यथित हूँ. वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पदों पर रहकर उन्होंने राष्ट्र की सेवा में जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को धैर्य और संबल प्रदान करें.”