छत्तीसगढअकलतरासैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, रायपुर समेत 6 जिलों...

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, रायपुर समेत 6 जिलों में बनेंगे एग्जाम सेंटर

रायपुर,

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. देश के 89 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के​ लिए यह परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा के लिए देश के 190 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

33 स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि 39 स्कूलों में नए स्कूलों में कक्षा छठवीं में एडमिशन होंगे. इसी तरह 17 नए स्कूलों में कक्षा नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे. परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिला बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में एग्जाम सेंटर बनेंगे. परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. देश के 89 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के​ लिए यह परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा के लिए देश के 190 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. 33 स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि 39 स्कूलों में नए स्कूलों में कक्षा छठवीं में एडमिशन होंगे. इसी तरह 17 नए स्कूलों में कक्षा नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे. परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिला बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में एग्जाम सेंटर बनेंगे. परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी की गई है.
error: Content is protected !!