चांपा,
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला परियोजना के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को बीआरसी भवन में किया गया। क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के 23 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों से विज्ञान एवं गणित विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान, बीआरसी हीरेन्द्र बेहार एवं प्राचार्य बजरंग श्रीवास के आतिथ्य में हुआ।
अतिथियो ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीईओ एम डी दीवान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित करना है। इस तरह के आयोजन से छात्रों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रूचि पैदा होगी। क्वीज प्रतियोगिता से छात्रों में जिज्ञासा और रचनात्मकता बढ़ती है। उनमें अपेक्षित कौशल का विकास होता है। उन्होनें कहा कि स्कूल के बाहर के जीवन से स्कूल आधारित ज्ञान को जोड़ना है। ऐसे क्वीज प्रतियोगिता से छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति आनंदमय और सार्थक दृष्टिकोण विकसित करना है। उन्होंने सभी आत्मविश्वास से लबरेज होकर प्रतियोगिता के प्रश्न का जवाब देने को कहा। शिव पटेल, गोविंद सूर्यवंशी, लक्ष्मीनारायण सोनी एवं शरद चतुर्वेदी ने क्विज प्रतियोगिता के बारे में छात्रों को समझाया और उनसे विज्ञान और गणित के सवाल पूछे। इसके बाद इसका परिणाम जारी किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सेजेस बम्हनीडीह के कक्षा दसवीं की छात्रा ओमी सोनी ने प्रथम एवं दूसरा स्थान सेजेस हिंदी माध्यम चांपा के बारहवीं के छात्र कृष्ण गोपाल यादव ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चोरिया के छात्र रंजीत कुमार गढ़ेवाल ने प्राप्त किया। तीनो विजेताओं को बीईओ एम डी दीवान ने मोमेंटो देकर उन्हें पुरष्कृत किया ।इस अवसर पर हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।