अन्य खबरेंऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 311 रन, 3 बल्लेबाजों की फिफ्टी, विराट...

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 311 रन, 3 बल्लेबाजों की फिफ्टी, विराट ने खड़ा किया बवाल…

मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86 ओवर के बाद 6 विकेट पर 311 रन है. अब कल यानी 27 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे दिन का खेल 27 दिसंबर से शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसे बल्लेबाजों ने काफी हद तक सही साबित भी किया. ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार 60 रन बनाए. 19 साल के इस खिलाड़ी ने उस्मान ख्वाजा (57 रन) के साथ मिलकर 116 गेंदों में 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. मार्नस लाबुशेन ने भी 72 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. आखिर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 31 रन का योगदान दिया.

मार्श और हेड का खराब प्रदर्शन

मिचेल मार्श 4 रन और ट्रैविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. तीसरे सेशन के आखिर में आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को आउट किया.

भारत के लिए गेंदबाजों का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह- 3 विकेट
आकाशदीप-1 विकेट
रवींद्र जडेजा-1 विकेट
वॉशिंगटन सुंदर- 1 विकेट

विराट कोहली ने खड़ा किया बवाल

इस मुकाबले में विराट कोहली की चर्चा सबसे ज्यादा है. पहले दिन वो डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास से भिड़ गए. मैच के 10वें ओवर में दोनों के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. टकराने के बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते भी नजर आए. इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलियाई खेमा कोहली से नाराज दिखा. रिकी पोंटिंग ने विराट पर सैम कोंस्टास के साथ जानबूझकर टकराव भड़काने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा ‘ये बेवजह की चीज थी. बिलकुल इसकी कोई जरुरत नहीं थी. कोई ये देखना नहीं चाहता. विराट एक सीनियर खिलाड़ी है उनका अपना एक सम्मान है. वो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनके अपने तर्क हो सकते है. उन्हें आगे के खेल पर ध्यान देना चाहिए.’

AUS vs IND सीरीज का हाल

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. चौथा टेस्ट सीरीज का रुख तय करेगा. भारत के लिए इस मैच को जीतना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा और पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी है.

AUS vs IND मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86 ओवर के बाद 6 विकेट पर 311 रन है. अब कल यानी 27 दिसंबर को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे दिन का खेल 27 दिसंबर से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसे बल्लेबाजों ने काफी हद तक सही साबित भी किया. ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार 60 रन बनाए. 19 साल के इस खिलाड़ी ने उस्मान ख्वाजा (57 रन) के साथ मिलकर 116 गेंदों में 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. मार्नस लाबुशेन ने भी 72 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. आखिर में विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 31 रन का योगदान दिया.

मार्श और हेड का खराब प्रदर्शन

मिचेल मार्श 4 रन और ट्रैविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. तीसरे सेशन के आखिर में आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को आउट किया.

भारत के लिए गेंदबाजों का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह- 3 विकेट आकाशदीप-1 विकेट रवींद्र जडेजा-1 विकेट वॉशिंगटन सुंदर- 1 विकेट

विराट कोहली ने खड़ा किया बवाल

इस मुकाबले में विराट कोहली की चर्चा सबसे ज्यादा है. पहले दिन वो डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास से भिड़ गए. मैच के 10वें ओवर में दोनों के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. टकराने के बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते भी नजर आए. इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलियाई खेमा कोहली से नाराज दिखा. रिकी पोंटिंग ने विराट पर सैम कोंस्टास के साथ जानबूझकर टकराव भड़काने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा ‘ये बेवजह की चीज थी. बिलकुल इसकी कोई जरुरत नहीं थी. कोई ये देखना नहीं चाहता. विराट एक सीनियर खिलाड़ी है उनका अपना एक सम्मान है. वो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनके अपने तर्क हो सकते है. उन्हें आगे के खेल पर ध्यान देना चाहिए.’

AUS vs IND सीरीज का हाल

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. चौथा टेस्ट सीरीज का रुख तय करेगा. भारत के लिए इस मैच को जीतना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा और पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी है.

AUS vs IND मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप. ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
error: Content is protected !!