दंतेवाड़ा,
सरकारी शिक्षकों के स्कूल समय मे मधपान की घटना आये दिन घटते रहती है, जिस पर कई शिक्षक निलंबित भी होते रहते हैं! पर अबकी जो मामला आया है वो बीईओ का है। जो कार्यालयीन समय मे शराब के नशे में धुत्त पाए गए, जिस पर सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
यह पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक का है, जहां के बीईओ पुष्कर वर्मा कार्यालयीन समय मे शराब के नशे में धुत्त पाए गए, जिस कारण कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी ने संभागायुक्त डोमन सिंह के अनुमोदन के पश्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्कर वर्मा (मूल पद व्याख्याता) को निलंबित कर दिया है।
वहीं कलेक्टर के आदेश के अनुसार सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन रावटे को आगामी आदेश तक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
निलंबन अवधि में बीईओ पुष्कर वर्मा (मूल पद व्याख्याता) का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दंतेवाड़ा नियत किया गया है, वहीं उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।