कांकेर,
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरूकता अभियान के बाद भी सड़क हादसों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. जिससे सिर्फ यातायात पुलिस ही नहीं यहां रहने वाले लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. जिले में बीते 6 सालों में सड़क दुर्घटनाओं ने 1100 लोगो की जिंदगी छीन ली. 2084 लोग घायल हुए है. 6 साल में 2012 सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरण दर्ज किए गए है. हालांकि इस साल के आंकड़े 2023 की तुलना में कम हैं.
कांकेर यातायात विभाग से सड़क हादसों के आंकड़ों की मिली जानकारी के अनुसार, साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल हुए थे. वहीं 2020 में 320 हादसे में 168 लोगों की मौत हुई, जिसमें 325 लोग घायल हुए. इस लिहाज से हादसों में सिर्फ 9 फीसदी की कमी आई.
वहीं साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई और 381 घायल हो गए थे. इसके बाद 2022 में 319 हादसे हुए है. जिसमें 173 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 420 लोग घायल हो गए थे. 2023 में 350 प्रकरण दर्ज किए गए थे. 225 लोगो की मौत हुई थी. 275 लोग घायल हुए थे. साल 2024 में अब तक 321 प्रकरण दर्ज किए गए है. 170 लोगो की मौत हुई है. 283 लोग घायल हुए है. इस साल सड़क हादसे में 8.64 फिसदी की कमी आई है.
पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाए, साथ ही चलानी कार्रवाई भी की, लेकिन सड़क हादसों में कमी नहीं आई.