छत्तीसगढअकलतरामुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, प्रदेशभर के स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, पढ़ें और भी खबरें…

रायपुर,

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले और राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी पहुंचेंगे और वहां ‘आदिवासी नागवंशी समाज के वार्षिक महासम्मेलन 2024‘ में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री साय दोपहर 12.50 बजे घुघरी से रवाना होकर 1.30 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा पहुंचेंगे और वहां पर्वतदान (अन्न) और अश्वमेघ यज्ञ महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री टिमरलगा से दोपहर 3.05 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘वीर बाल दिवस‘ पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात 8.30 बजे रायपुर के पंडरी गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे स्वामित्व संपत्ति कार्डों का ई-वितरण

ग्रामीण भारत में संपत्तियों को वैध बनाने, साथ ही उन्हें आर्थिक विकास का आधार बनाने के लिए स्वामित्व योजना के तहत 2.19 करोड़ संपत्ति कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 15 हजार गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 27 दिसंबर को 1.84 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटेगे. 10 राज्यों के सीएम और कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग शहरों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. गांव की संपत्ति का ड्रोन सर्वे और उनके स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं.

सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से

सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जायेगी. इसके अनुसार, कुल 57 पदों पर भर्ती होगी. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 24 जनवरी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए 60 हजार टिकट बुक हो चुकी है. प्रयागराज जाने वाले सभी ट्रेनें फरवरी तक पूरी पैक हो चुकी है. तीन स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद यात्री कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से परेशान है. वहीं इस बार इमरजेंसी कोटे से टिकट देना भी रेलवे के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी.

प्रदेशभर के स्कूलों में मनाया जाएगा “वीर बाल दिवस”

सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के याद में आज मनाया जाएगा “वीर बाल दिवस”. प्रदेश के सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. स्कूलों में होगा विविध गतिविधियों का आयोजन होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में वीरता और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना है.सभी स्कूलों में चित्रकारी, निबंध लेखन, कहानी सुनाना, कविताएं, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुतियां और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मौसम में हुआ बदलाव

छत्तीसगढ़ में ठंड के दौर के बीच अब बारिश होने वाली है. अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नही होगा. इसके बाद बाद ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्ज्रपात, ओले और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. सर्वाधिक ज्यादा तापमान दुर्ग में 29.2 डिग्री और सबसे कम कम तापमान 11.0 डिग्री सेलसीयस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले और राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे जशपुर जिले के ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.40 बजे बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी पहुंचेंगे और वहां ‘आदिवासी नागवंशी समाज के वार्षिक महासम्मेलन 2024‘ में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय दोपहर 12.50 बजे घुघरी से रवाना होकर 1.30 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा पहुंचेंगे और वहां पर्वतदान (अन्न) और अश्वमेघ यज्ञ महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री टिमरलगा से दोपहर 3.05 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वे शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में ‘वीर बाल दिवस‘ पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात 8.30 बजे रायपुर के पंडरी गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे स्वामित्व संपत्ति कार्डों का ई-वितरण ग्रामीण भारत में संपत्तियों को वैध बनाने, साथ ही उन्हें आर्थिक विकास का आधार बनाने के लिए स्वामित्व योजना के तहत 2.19 करोड़ संपत्ति कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 15 हजार गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 27 दिसंबर को 1.84 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटेगे. 10 राज्यों के सीएम और कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग शहरों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. गांव की संपत्ति का ड्रोन सर्वे और उनके स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं. सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जायेगी. इसके अनुसार, कुल 57 पदों पर भर्ती होगी. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 24 जनवरी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए 60 हजार टिकट बुक हो चुकी है. प्रयागराज जाने वाले सभी ट्रेनें फरवरी तक पूरी पैक हो चुकी है. तीन स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद यात्री कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से परेशान है. वहीं इस बार इमरजेंसी कोटे से टिकट देना भी रेलवे के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी. प्रदेशभर के स्कूलों में मनाया जाएगा “वीर बाल दिवस” सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के याद में आज मनाया जाएगा “वीर बाल दिवस”. प्रदेश के सभी स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. स्कूलों में होगा विविध गतिविधियों का आयोजन होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में वीरता और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना है.सभी स्कूलों में चित्रकारी, निबंध लेखन, कहानी सुनाना, कविताएं, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुतियां और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के मौसम में हुआ बदलाव छत्तीसगढ़ में ठंड के दौर के बीच अब बारिश होने वाली है. अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नही होगा. इसके बाद बाद ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्ज्रपात, ओले और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. सर्वाधिक ज्यादा तापमान दुर्ग में 29.2 डिग्री और सबसे कम कम तापमान 11.0 डिग्री सेलसीयस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है.
error: Content is protected !!