अन्य खबरेंदिल्ली-NCR में छाई घने कोहरे की चादर, रेल-हवाई यातायात पर असर, 20...

दिल्ली-NCR में छाई घने कोहरे की चादर, रेल-हवाई यातायात पर असर, 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, IGI ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने घने कोहरे के कारण यात्रियों को एडवाइजरी दी है. इसमें एयरपोर्ट ने यात्रियों को घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में होने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया है.

Delhi Airport ने एडवाइजरी में कहा कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन हो सकता है. “जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें,” इंडिगो एयरलाइंस ने फिलहाल यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति जानने की सलाह दी है.

रोड पर भी ट्रैफिक हुआ बाधित

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (25 दिसंबर 2024) सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, और सड़कों पर भी ट्रैफिक कम रहा. द्वारका एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे रूटों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई, और कुछ रूटों पर कोहरे की वजह से जाम की सूचना है.

कई रूट्स की ट्रेन पर भी असर

वहीं, कोहरे ने ट्रेन सेवाओं को भी बाधित किया. देश के कई राज्यों से दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस शामिल थे. यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

कैसा रहा मौसम

26 दिसंबर को बारिश की उम्मीद है, मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन मंगलवार को हल्की बारिश के बीच तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर इसके अलावा, 25 दिसंबर से घने कोहरे को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को हुई बारिश ने दिल्ली के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार नजर आया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने घने कोहरे के कारण यात्रियों को एडवाइजरी दी है. इसमें एयरपोर्ट ने यात्रियों को घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में होने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया है. Delhi Airport ने एडवाइजरी में कहा कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन हो सकता है. “जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें,” इंडिगो एयरलाइंस ने फिलहाल यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति जानने की सलाह दी है. रोड पर भी ट्रैफिक हुआ बाधित दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (25 दिसंबर 2024) सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, और सड़कों पर भी ट्रैफिक कम रहा. द्वारका एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे रूटों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई, और कुछ रूटों पर कोहरे की वजह से जाम की सूचना है. कई रूट्स की ट्रेन पर भी असर वहीं, कोहरे ने ट्रेन सेवाओं को भी बाधित किया. देश के कई राज्यों से दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस शामिल थे. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कैसा रहा मौसम 26 दिसंबर को बारिश की उम्मीद है, मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन मंगलवार को हल्की बारिश के बीच तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर इसके अलावा, 25 दिसंबर से घने कोहरे को लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को हुई बारिश ने दिल्ली के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार नजर आया.
error: Content is protected !!