अन्य खबरेंमहतारी वंदन योजना में नाम आने बाद Sunny Leone का आया रिएक्शन,...

महतारी वंदन योजना में नाम आने बाद Sunny Leone का आया रिएक्शन, अपने ऑफिशियल Instagram के स्टोरी पर लिखी यह बात …

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, बस्तर जिले के तालुर गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम पर हर महीने 1 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे. वहीं, अब इस पूरे मामले पर सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है. एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में लिखा- “छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानना दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां मेरी पहचान/नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है. महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं और इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और समाधान करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करती हूं.”

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था. यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है. इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोन (Sunny Leone) और पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था. इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया. इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ.

वहीं, आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है, जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था. सत्यापन के बाद छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए इस फॉर्म को पात्र घोषित कर दिया गया. इसके बाद इस खाते में मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर महीने 1 हजार रुपए की राशि डाली गई. कुल मिलाकर 10 हजार रुपए में जमा किए जा चुके हैं.

वहीं, सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना का लाभ लेने वाले वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त किया गया है. पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. वहीं तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, बस्तर जिले के तालुर गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम पर हर महीने 1 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे. वहीं, अब इस पूरे मामले पर सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है. एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में लिखा- “छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानना दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां मेरी पहचान/नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है. महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं और इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और समाधान करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करती हूं.”

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था. यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है. इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोन (Sunny Leone) और पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था. इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया. इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ. वहीं, आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है, जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था. सत्यापन के बाद छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए इस फॉर्म को पात्र घोषित कर दिया गया. इसके बाद इस खाते में मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर महीने 1 हजार रुपए की राशि डाली गई. कुल मिलाकर 10 हजार रुपए में जमा किए जा चुके हैं. वहीं, सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना का लाभ लेने वाले वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त किया गया है. पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. वहीं तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
error: Content is protected !!