रायपुर,
प्रदेश के 66 हज़ार से अधिक श्रमवीरों को उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न योजनाओं की 48.82 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की. इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में दाल भात केंद्र शुरू होगा. इसके साथ श्रमिकों के बच्चों श्रम कल्याण मंडल की ओर से कोचिंग दी जाएगी.
शंकर नगर स्थित निवास में आयोजित कार्यक्रम में शंकर नगर स्थित निवास में उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने हितग्राहियों को राशि प्रदान करते हुए कहा कि श्रमिक भाई-बहनों को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित करते हैं. 48 करोड़ 82 लाख रुपए आज उनके सीधे खाते में भेजेंगे. प्रदेश के हित में सरकार काम कर रही है. कल अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन है. उसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते है. खाते में सीधा श्रमिकों को पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि श्रमिक भवन 1 जनवरी से 23 दिसंबर तक 252 करोड़ की राशि वितरित की गई है. 59 हजार 700 करोड़ की राशि भेजी गई है. 43 हजार 700 करोड़ की राशि भेजी है. श्रम कल्याण मंडल को राशि भेजी गई है. आज 24 दिसंबर को 2 हजार की राशि भेजी जा रही है. 66,952 श्रमिकों को हम पैसा ट्रांसफर करेंगे.