अन्य खबरें‘मैं जिंदा हूं’, चेहरे पर मुस्कान लेकर क्या बोले विनोद कांबली? सचिन...

‘मैं जिंदा हूं’, चेहरे पर मुस्कान लेकर क्या बोले विनोद कांबली? सचिन को लेकर कही ये बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कांबली को शनिवार (21 दिसंबर) को महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. बताया गया है कि कांबली अब ठीक हैं. उन्हें मूत्र संक्रमण है. जिससे उन्हें परेशानी बढ़ जाती है.

कांबली का डॉक्टर्स को धन्यवाद

अस्पताल के बेड पर लेटे हुए विनोद कांबली मुस्कराते नजर आए. उन्होंने डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हुए कहा,
“मैं यहां डॉक्टर्स की वजह से जिंदा हूं, जो भी डॉक्टर कहेंगे, मैं वही करूंगा. लोग देखेंगे कि मैं उन्हें क्या सीख दूंगा. सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कांबली ने कहा, ”सचिन लंदन गए हुए हैं, लेकिन उन्हें मेरी तबीयत के बारे में पता चलेगा.”

फैन ने उठाया खर्चा

दरअसल, अस्पताल में भर्ती होने के समय कांबली को शरीर में भारी ऐंठन हो रही थी, जिससे वह न तो बैठ पा रहे थे और न ही चल पा रहे थे. भर्ती के दौरान उन्हें काफी नींद आ रही थी. अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह डॉक्टर्स और अपने फैंस से बात करते हुए नजर आए. उनके इलाज का खर्च एक फैन ने उठाया है. उनका यह फैन भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित इस अस्पताल का मालिक भी है.

सचिन तेंदुलकर से मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था

विनोद कांबली अपने दोस्त और लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान मिले थे. बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को देख वो भावुक नजर आए थे, दोनों की मुलाकात का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद बीमार कांबली के सपोर्ट में वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उनकी आर्थिक मदद की इच्छा व्यक्त की थी.

विनोद कांबली का क्रिकेट करियर

डेब्यू- साल 1991 में वनडे क्रिकेट से किया.
आखिरी वनडे- 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेला.
टेस्ट क्रिकेट-17 टेस्ट मैचों में 1084 रन (4 शतक, 3 अर्धशतक).
वनडे क्रिकेट- 104 वनडे मैचों में 2477 रन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कांबली को शनिवार (21 दिसंबर) को महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जमने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. बताया गया है कि कांबली अब ठीक हैं. उन्हें मूत्र संक्रमण है. जिससे उन्हें परेशानी बढ़ जाती है. कांबली का डॉक्टर्स को धन्यवाद अस्पताल के बेड पर लेटे हुए विनोद कांबली मुस्कराते नजर आए. उन्होंने डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं यहां डॉक्टर्स की वजह से जिंदा हूं, जो भी डॉक्टर कहेंगे, मैं वही करूंगा. लोग देखेंगे कि मैं उन्हें क्या सीख दूंगा. सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कांबली ने कहा, ”सचिन लंदन गए हुए हैं, लेकिन उन्हें मेरी तबीयत के बारे में पता चलेगा." फैन ने उठाया खर्चा दरअसल, अस्पताल में भर्ती होने के समय कांबली को शरीर में भारी ऐंठन हो रही थी, जिससे वह न तो बैठ पा रहे थे और न ही चल पा रहे थे. भर्ती के दौरान उन्हें काफी नींद आ रही थी. अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह डॉक्टर्स और अपने फैंस से बात करते हुए नजर आए. उनके इलाज का खर्च एक फैन ने उठाया है. उनका यह फैन भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित इस अस्पताल का मालिक भी है. सचिन तेंदुलकर से मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था विनोद कांबली अपने दोस्त और लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान मिले थे. बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को देख वो भावुक नजर आए थे, दोनों की मुलाकात का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद बीमार कांबली के सपोर्ट में वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव और सुनील गावस्कर ने उनकी आर्थिक मदद की इच्छा व्यक्त की थी. विनोद कांबली का क्रिकेट करियर डेब्यू- साल 1991 में वनडे क्रिकेट से किया. आखिरी वनडे- 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेला. टेस्ट क्रिकेट-17 टेस्ट मैचों में 1084 रन (4 शतक, 3 अर्धशतक). वनडे क्रिकेट- 104 वनडे मैचों में 2477 रन.
error: Content is protected !!