दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तिथियों को घोषित नहीं किया है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर और कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों को घोषित नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि पार्टी भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति एक हफ्ते के भीतर सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला कर सकती है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्सर विजेंदर सिंह बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में हो सकते हैं.
विजेंदर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि, मैदान बदला है, लेकिन हौसले वही हैं. आपका बेटा, आपका साथी, आपका विजेंद्र. जीतेंगे दिल्ली.”
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस छोड़कर BJP में आने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह को बीजेपी दक्षिण दिल्ली से मैदान में उतार सकती है. 2019 में उन्हें बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने इस सीट से हराया था, लेकिन विजेंदर सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.
पिछले दिल्ली चुनाव के आंकड़े
दिल्ली विधानसभा का 5 साल का कार्यकाल 2025 में खत्म हो रहा है और फरवरी में चुनाव होने की संभावना बनी हुई है. 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतीं और 2015 में 70 में से 67 सीटें जीत कर पूरे बहुमत से सरकार बनाई.