चांपा। रामबांधा तालाब के पास स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के पास एक मकान में फांसी में लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लाश तालाब के पास स्थित मंदिर के पुजारी के घर के एक कमरे में मिली है। जानकारी मिलते घर के लोगों के द्वारा लाश को बीडीएम चिकित्सालय ले जाया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घटना हत्या है या आत्महत्या पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर या हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई थी। अब देखना यह है कि फांसी पर मिली लाश किस ओर इशारा करती है।