बर्थडे गिफ्ट नहीं मिलने पर 15 वर्षीय लड़के ने सुसाइड कर लिया है. लडके ने मां से जन्मदिन पर मोबाइल मांगा था. फाइनेंशियल प्राॅब्लम के चलते उसकी मां ने मोबाइल देने से मना कर दिया तो लड़के ने बर्थडे के दो दिन बाद फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मिराज शहर निवासी विश्वजीत रमेश चमदानवाले के रूप में हुई है. विश्वजीत ने दो दिन पहले ही जन्मदिन मनाया था. अपने बर्थडे पर लड़के ने मां से जन्मदिन पर मोबाइल फोन की डिमांड रखी थी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मां ने मोबाइल दिलाने से मना कर दिया. इससे आहत होकर लड़के ने शनिवार रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतक रमेश ने शनिवार को रात में खाना खाकर सोने चला गया. घटना के वक्त उसकी मां और बहन सो रही थीं. रविवार सुबह रमेश की लाश फांसी पर लटका हुआ मिला. इस घटना पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना ने लड़के के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है. मृतक की मां और पूरा परिवार लड़के के इस कदम से सदमें में है.