जशपुर,
बड़ी खबर जशपुर से आ रही है। बीती रात नेशनल हाईवे पर उस वक़्त फिल्मी सीन क्रिएट हो गया जब मवेशियों से भर एक ट्रक का पुलिस पीछा कर रही थी और आगे आगे भाग रहे मवेशियों की गाड़ी में आग लग गयी लेकिन मवेशी तस्कर आग लगे ट्रक को ही लेकर आगे भागने लगे। ट्रक में आग लगने के बाद मवेशी तस्कर हांलाकि भाग गए लेकिन आग में दम घुटने से 6 मवेशियों की मौत हो गयी। 14 मवेशियों को पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है
सब इंस्पेक्टर हरबर्धन चौरासे ने बताया कि नेशनल हाईवे 43 काई कछार के पास तस्करों का पीछा किया जा रहा था। इस दौरान नुकीले हथियार से उनके गाड़ी के टायर को पंचर कर दिया गया लेकिन पंचर पहिये से तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगे। इस दौरान उनकी गाड़ी में आग लग गयी। सबइंस्पेक्टर चौरासे ने बताया कि 4 तस्करों को पकड़ लिया गया है।