अन्य खबरेंअल्लू अर्जुन पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर जमकर की तोड़फोड़,...

अल्लू अर्जुन पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर जमकर की तोड़फोड़, 8 हिरासत में,

एक्टर अल्लू अर्जून के घर बाहर रविवार को हमला हुआ है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक्टर के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई है. हैदाराबाद पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

हैदराबाद पुलिस ने क्या कहा

अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले को लेकर हैदराबाद पुलिस का बयान सामने आया है. जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के अनुसार, ”उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी JAC के 6 सदस्यों ने हमला किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कंप्लेंट नहीं हुई है.” वहीं इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी अभिनेता के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यहां खूब हंगामा किया और घर के बाहर लगे गमले भी तोड़ दिए.

सोशल मीडिया में अपने समर्थकों से एक्टर ने की थी अपील

इससे पहले अभिनेता अर्जुन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने समर्थकों से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. तो वहीं कल उन्होंने पीसी कर बताया था कि उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख है. उन्होंने ये भी कहा था कि उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है. अल्लू ने अपने फैंस से भी सम्मान और पॉजिटीविटी बनाए रखने का आग्रह करते हुए अपने फॉलोअर्स से बेकार के कन्फ्लिक्ट को पैदा करने से बचने की रिक्वेस्ट की थी.

1 करोड़ रुपये देने जेएसी की मांग

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 8 साल के बच्चे को वेंटिलेटर में रखना पड़ा. इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं इस घटना को लेकर जेएसी से प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

एक्टर अल्लू अर्जून के घर बाहर रविवार को हमला हुआ है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (JAC) के सदस्यों ने अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक्टर के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई है. हैदाराबाद पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

हैदराबाद पुलिस ने क्या कहा

अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले को लेकर हैदराबाद पुलिस का बयान सामने आया है. जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के अनुसार, ”उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़ी कमेटी JAC के 6 सदस्यों ने हमला किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई कंप्लेंट नहीं हुई है.” वहीं इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी अभिनेता के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यहां खूब हंगामा किया और घर के बाहर लगे गमले भी तोड़ दिए. सोशल मीडिया में अपने समर्थकों से एक्टर ने की थी अपील इससे पहले अभिनेता अर्जुन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने समर्थकों से अपील की थी कि वो ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. तो वहीं कल उन्होंने पीसी कर बताया था कि उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख है. उन्होंने ये भी कहा था कि उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है. अल्लू ने अपने फैंस से भी सम्मान और पॉजिटीविटी बनाए रखने का आग्रह करते हुए अपने फॉलोअर्स से बेकार के कन्फ्लिक्ट को पैदा करने से बचने की रिक्वेस्ट की थी.

1 करोड़ रुपये देने जेएसी की मांग

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 8 साल के बच्चे को वेंटिलेटर में रखना पड़ा. इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं इस घटना को लेकर जेएसी से प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें.
error: Content is protected !!