दिल्ली,
राजधानी के बुराड़ी क्षेत्र में रविवार शाम एक इवेंट मैनेजमेंट स्टोर रूम में पटाखों और सामान में तेज विस्फोट हुआ, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें चार दमकलकर्मी भी शामिल थे. घटना में घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तेज विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को पटाखा फैक्टरी में आग लगने की सूचना दी. हालाँकि, सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मियों ने लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. स्थानीय पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फायर विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार शाम 423 बजे बुराड़ी इलाके में प्रधान एनक्लेव में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग घंटे भर की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि आग एक इवेंट कंपनी के गोदाम में लगी थी, जिसमें पटाखा भी रखा था. ऊपरी मंजिल पर एक स्टोर रूम में लगभग 500 गज की दूरी पर आग लगी थी. स्थानीय पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद पता चला कि आग इवेंट मैनेजमेंट के स्टोर रूम में लगी थी, जो शायद कोल्ड क्रैकर्स में विस्फोट होने के बाद लगी थी. भूतल पर स्टोर रूम में कोल्ड क्रैकर्स, कपड़े और अन्य सामान रखे गए थे.
25 से 100 प्रतिशत झुलसे आग की घटना में घायल होने वालों में 27 वर्षीय हिमांशु, 24 वर्षीय आनंद, 22 वर्षीय रवि प्रकाश और 22 वर्षीय विजय पांडेय शामिल हैं. हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि आनंद और रवि प्रकाश 25 प्रतिशत और हिमांशु की हालत नाजुक होने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया है.
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस टीमें
यह इमारत, जो करीब 500 वर्ग गज बनी थी, के भूतल पर आग लगने के बाद आवासीय कमरे बनाए गए थे, जबकि पहली मंजिल पर एक इवेंट कंपनी का स्टोर रूम था. मामले की जांच में जुटी पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार पटाखे कितने समय से यहां रखे जा रहे थे, जबकि दिल्ली में पटाखा रखने पर प्रतिबंध लगा है.