अन्य खबरेंमनोज तिवारी ने AAP पर नकल का लगाया आरोप, केजरीवाल ने उन्हीं...

मनोज तिवारी ने AAP पर नकल का लगाया आरोप, केजरीवाल ने उन्हीं का वीडियो शेयर कर दिलाया याद

BJP सांसद मनोज तिवारी ने AAP सरकार (Aam Aadmi Party) की महिला सम्मान योजना पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वही कर रहे हैं जो भाजपा अपने राज्यों में कर रही है, और वह भी तब जब उनकी सरकार जाने वाली है. वह पिछले 10 साल से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए. वह 10 साल से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को कोई लाभ नहीं दिया. उन्हें महिलाओं को लाभ देना ही था तो 2100 रुपये पहले ही दे देने चाहिए थे, लेकिन अब सरकार जाते समय इसकी घोषणा क्यों कर रहे हैं?

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में चुनाव को लेकर दिल्ली का सियासी पर बढ़ने लगा है. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. अब सियासी दलों का एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया है. वहीं नेता भी आरोप-प्रत्यारोपों करने लगे है.

केजरीवाल ने शेयर की पुरानी वीडियो

मनोज तिवारी के बयान पर आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए उनका नाम लिए बिना कहा कि ‘आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का ये वीडियो भेजा. आने वाले दिल्ली चुनाव का ये इनका संकल्प पत्र है, ये इनका मैनिफेस्टो है, ये इनकी गारंटी है कि जो केजरीवाल दे रहा है, हम उसका पांच गुना देंगे’.

बीजेपी पर लगाया आरोप

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि, कि बीजेपी के पास मुझे गाली देने के अलावा कोई नैरेटिव नहीं है, दिल्लीवालों के लिए कोई प्लान या विज़न नहीं है. वो केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं. वहीं आपकी 20 राज्यों में सरकार है, वहां 5 गुना नहीं, तो कम से कम जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, उसका आधा ही दे दो?

दिल्ली सरकार ने शुरू किया महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना

दिल्ली सरकार ने हाल हीं में महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना की शुरूआत की है. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने हाल ही में दिल्ली के लोगों के लिए 2 बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना. कल से हमारी टीम घर-घर जाकर इन दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपका दिल्ली का वोटर कार्ड होना बहुत ज़रूरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

BJP सांसद मनोज तिवारी ने AAP सरकार (Aam Aadmi Party) की महिला सम्मान योजना पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल वही कर रहे हैं जो भाजपा अपने राज्यों में कर रही है, और वह भी तब जब उनकी सरकार जाने वाली है. वह पिछले 10 साल से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को 10 रुपये भी नहीं दिए. वह 10 साल से सत्ता में हैं और उन्होंने किसी महिला को कोई लाभ नहीं दिया. उन्हें महिलाओं को लाभ देना ही था तो 2100 रुपये पहले ही दे देने चाहिए थे, लेकिन अब सरकार जाते समय इसकी घोषणा क्यों कर रहे हैं?

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में चुनाव को लेकर दिल्ली का सियासी पर बढ़ने लगा है. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है. अब सियासी दलों का एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया है. वहीं नेता भी आरोप-प्रत्यारोपों करने लगे है. केजरीवाल ने शेयर की पुरानी वीडियो मनोज तिवारी के बयान पर आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए उनका नाम लिए बिना कहा कि ‘आज किसी ने मुझे बीजेपी के एक सीनियर नेता का ये वीडियो भेजा. आने वाले दिल्ली चुनाव का ये इनका संकल्प पत्र है, ये इनका मैनिफेस्टो है, ये इनकी गारंटी है कि जो केजरीवाल दे रहा है, हम उसका पांच गुना देंगे’. बीजेपी पर लगाया आरोप बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि, कि बीजेपी के पास मुझे गाली देने के अलावा कोई नैरेटिव नहीं है, दिल्लीवालों के लिए कोई प्लान या विज़न नहीं है. वो केवल सत्ता हथियाना चाहते हैं. वहीं आपकी 20 राज्यों में सरकार है, वहां 5 गुना नहीं, तो कम से कम जो हम दिल्ली में दे रहे हैं, उसका आधा ही दे दो? दिल्ली सरकार ने शुरू किया महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना दिल्ली सरकार ने हाल हीं में महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना की शुरूआत की है. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने हाल ही में दिल्ली के लोगों के लिए 2 बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना. कल से हमारी टीम घर-घर जाकर इन दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपका दिल्ली का वोटर कार्ड होना बहुत ज़रूरी है
error: Content is protected !!