अभनपुर,
अभनपुर के आरंग-नवापारा मुख्य मार्ग पर ग्राम कोलियारी के अटल चौक के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम कोशमखुटा (आरंग थाना क्षेत्र) निवासी लेखराम साहू के रूप में हुई है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।