अन्य खबरेंछात्रों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,...

छात्रों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने खोला राज, कारण जाकर पकड़ लेंगे अपना सिर-

पिछले कई दिनों से ईमेल के जरिए दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। दिसंबर महीने में अबतक 100 से अधिक स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी मिली चुकी है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने ही दी थी।

दरअसल जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी था, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों के छात्रों ने दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह ईमेल स्कूल में ही पढ़ने वाले भाई-बहनों ने भेजा था क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए।

अधिकारी ने कहा, काउंसलिंग के दौरान, दोनों छात्रों ने खुलासा किया कि उनके मन में ये विचार स्कूलों को बम की धमकी देने की पिछली घटनाओं से मिला था। उनके माता-पिता को चेतावनी देने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई।

इसी तरह, एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसकी भी वजह यही थी कि स्टूडेंट चाहते थे कि स्कूल बंद रहे।

11 दिन में 100 से अधिक स्कूलों को धमकी

बम की धमकियों के कारण पिछले 11 दिनों में दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों में अफरा-तफरी मची है। पुलिस ने पाया है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे उनके लिए अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

पिछले कई दिनों से ईमेल के जरिए दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। दिसंबर महीने में अबतक 100 से अधिक स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी मिली चुकी है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने ही दी थी।

दरअसल जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी था, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों के छात्रों ने दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह ईमेल स्कूल में ही पढ़ने वाले भाई-बहनों ने भेजा था क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए। अधिकारी ने कहा, काउंसलिंग के दौरान, दोनों छात्रों ने खुलासा किया कि उनके मन में ये विचार स्कूलों को बम की धमकी देने की पिछली घटनाओं से मिला था। उनके माता-पिता को चेतावनी देने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई। इसी तरह, एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसकी भी वजह यही थी कि स्टूडेंट चाहते थे कि स्कूल बंद रहे। 11 दिन में 100 से अधिक स्कूलों को धमकी बम की धमकियों के कारण पिछले 11 दिनों में दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों में अफरा-तफरी मची है। पुलिस ने पाया है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे उनके लिए अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था।
error: Content is protected !!