छत्तीसगढअकलतरास्टेट हाईवे पर फिर हुआ हादसा, दुकानों के अंदर घुस गई तेज...

स्टेट हाईवे पर फिर हुआ हादसा, दुकानों के अंदर घुस गई तेज रफ्तार पिकअप,

जशपुर,

तपकरा स्टेट हाइवे में बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने 2 दुकानों को धराशायी कर दिया। पिकअप अनकंट्रोल होकर टायर दुकान और पान ठेले में घुस गई। हादसा बड़ा नहीं हुआ क्योंकि वक़्त रात का था और दुकानदार अपने घरों में सो रहे थे।

हादसा आधी रात को हुआ है। में तेज रफ्तार अज्ञात पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पान, टायर के दुकान में घुस गई। जिससे दुकान दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना रात में होने के वजह से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना तपकरा थाना अंतर्गत सिंगीबहार चौक के पास शनिवार रात की है। जानकारी के अनुसार सिंगीबहार चौक के पास एक अज्ञात पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पान, टायर की दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई। जिससे टायर दुकान की दीवार और पानदुकान ठेला पूरा टूट के क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुकान में रखे हजारों का सामान नुकसान हो गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर दुकान मालिक विजय साहू मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। ठोकर के तेज आवाज सुन के सड़क किनारे वाले निकल गए प्रत्यक्षदरशियों कि माने तो पिकप वाहन सब्जी लोड था।

सिंगीबहार चौक जो कि चौराहा होने से तेज रफ्तार वाहनों से ग्रामीणों एव राहगीरों कि जान पर बनी रहती है, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते यहाँ गतिअवरोधक नहीं बना तो तेज रफ्तार का कहर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं वही ग्रामीणों का मानना है कि ए चौक राहगीर एव उनके लिए जी का जंजाल बन के रह गया है।

पानदुकान के संचालक विजय साहू का गुजर बसर इसी छोटी सी पान गुमटी तफरी से चल रहा था पान कि दुकान टूटने के वजह से अब उसके जीवन यापन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा…

क्षेत्र में तेज रफ्तार राहगीर एव ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है ग्रामीणों का मानना है कि आज कल तपकरा थाना क्षेत्र में रात्रि गस्ती नकाबंदी बंद है जिसको लेकर ग्रामीणों के जान माल का खतरा लगातार बनी हुई है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जशपुर, तपकरा स्टेट हाइवे में बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने 2 दुकानों को धराशायी कर दिया। पिकअप अनकंट्रोल होकर टायर दुकान और पान ठेले में घुस गई। हादसा बड़ा नहीं हुआ क्योंकि वक़्त रात का था और दुकानदार अपने घरों में सो रहे थे। हादसा आधी रात को हुआ है। में तेज रफ्तार अज्ञात पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पान, टायर के दुकान में घुस गई। जिससे दुकान दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना रात में होने के वजह से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना तपकरा थाना अंतर्गत सिंगीबहार चौक के पास शनिवार रात की है। जानकारी के अनुसार सिंगीबहार चौक के पास एक अज्ञात पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पान, टायर की दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई। जिससे टायर दुकान की दीवार और पानदुकान ठेला पूरा टूट के क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुकान में रखे हजारों का सामान नुकसान हो गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर दुकान मालिक विजय साहू मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। ठोकर के तेज आवाज सुन के सड़क किनारे वाले निकल गए प्रत्यक्षदरशियों कि माने तो पिकप वाहन सब्जी लोड था। सिंगीबहार चौक जो कि चौराहा होने से तेज रफ्तार वाहनों से ग्रामीणों एव राहगीरों कि जान पर बनी रहती है, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते यहाँ गतिअवरोधक नहीं बना तो तेज रफ्तार का कहर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं वही ग्रामीणों का मानना है कि ए चौक राहगीर एव उनके लिए जी का जंजाल बन के रह गया है। पानदुकान के संचालक विजय साहू का गुजर बसर इसी छोटी सी पान गुमटी तफरी से चल रहा था पान कि दुकान टूटने के वजह से अब उसके जीवन यापन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा... क्षेत्र में तेज रफ्तार राहगीर एव ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है ग्रामीणों का मानना है कि आज कल तपकरा थाना क्षेत्र में रात्रि गस्ती नकाबंदी बंद है जिसको लेकर ग्रामीणों के जान माल का खतरा लगातार बनी हुई है..
error: Content is protected !!