चांपा। रेलवे ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक प्लांट से काम करके अपने घर नया पारा चांपा, लौट रहा था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक महेश गुप्ता उम्र 36 वर्ष नया पारा केबिन चांपा का रहने वाला है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच जारी है।