अन्य खबरेंदिल्ली में BJP नहीं करेगी CM चेहरे की घोषणा, अरविंद केजरीवाल की...

दिल्ली में BJP नहीं करेगी CM चेहरे की घोषणा, अरविंद केजरीवाल की बीजेपी पर टिप्पणी बोले, बिना दूल्हे की बारात…

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अटकलें जारी हैं. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं करेगी, बल्कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम बताएगी. “बिना दूल्हे की बारात है, BJP चेहरा क्यों नहीं दे रही है? जनता जानना चाहती है किसके नाम पर लड़ रहे हैं,” पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के इस फैसले पर टिप्पणी की है.

BJP जल्द जारी करेगी लिस्ट

AAP अरविंद केजरीवाल के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अब तक 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. बीजेपी लगातार उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है और जल्द ही पहली लिस्ट जारी करेगी.

दिल्ली में AAP ने BJP पर वोटरों का नाम कटवाने का आरोप लगा रहे हैं. शुक्रवार (20 दिसंबर) को अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सदन में जेपी नड्डा (बीजेपी अध्यक्ष) के पूर्वांचलियों और रोहिंग्या को लेकर दिये गये बयान से साफ़ है कि बीजेपी साज़िश के तहत वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवा रही है. पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताकर उनका वोट काटे जा रहे है.”

उनका कहना था, “दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज AAP का वोटर है, इसलिए वोटर लिस्ट से नाम काटा जा रहा है. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया था, कई कदम चुनाव आयोग उठा रहा है. हम उससे संतुष्ट हैं.”

CM चेहरे पर AAP पूछ रही सवाल

बीजेपी गायब है. उसमें कोई CM चेहरा, टीम, योजना और दिल्ली के लिए कोई लक्ष्य नहीं है. उनका एकमात्र नारा, नीति और मिशन है, “केजरीवाल हटाओ”, और जब आप से पूछा जाता है कि पिछले 5 साल में क्या किया गया, तो वे कहते हैं, “केजरीवाल को खूब गाली दी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अटकलें जारी हैं. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं करेगी, बल्कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम बताएगी. “बिना दूल्हे की बारात है, BJP चेहरा क्यों नहीं दे रही है? जनता जानना चाहती है किसके नाम पर लड़ रहे हैं,” पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के इस फैसले पर टिप्पणी की है. BJP जल्द जारी करेगी लिस्ट AAP अरविंद केजरीवाल के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अब तक 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. बीजेपी लगातार उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है और जल्द ही पहली लिस्ट जारी करेगी. दिल्ली में AAP ने BJP पर वोटरों का नाम कटवाने का आरोप लगा रहे हैं. शुक्रवार (20 दिसंबर) को अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सदन में जेपी नड्डा (बीजेपी अध्यक्ष) के पूर्वांचलियों और रोहिंग्या को लेकर दिये गये बयान से साफ़ है कि बीजेपी साज़िश के तहत वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवा रही है. पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताकर उनका वोट काटे जा रहे है.” उनका कहना था, “दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज AAP का वोटर है, इसलिए वोटर लिस्ट से नाम काटा जा रहा है. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया था, कई कदम चुनाव आयोग उठा रहा है. हम उससे संतुष्ट हैं.” CM चेहरे पर AAP पूछ रही सवाल बीजेपी गायब है. उसमें कोई CM चेहरा, टीम, योजना और दिल्ली के लिए कोई लक्ष्य नहीं है. उनका एकमात्र नारा, नीति और मिशन है, “केजरीवाल हटाओ”, और जब आप से पूछा जाता है कि पिछले 5 साल में क्या किया गया, तो वे कहते हैं, “केजरीवाल को खूब गाली दी.”
error: Content is protected !!