भोपाल,
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक घर में हुई कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. जहां 234 किलो चांदी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई ब्रांडेड सामान मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपये की आंकी गई है.
सौरभ शर्मा ने घर के अंदर चांदी की ईंट जमीन में गाढ़ रखी थी. जानकारी के मुताबिक, सौरभ के घर से 234 किलो चांदी मिला है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख की लेडिज पर्स, दो अलमारी से कैस और हीरे की अंगूठी मिली है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है.
गौरतलब है कि सौरभ शर्मा के घर से मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गई थी. साथ ही उसके करीबी चंदन सिंह की गाड़ी से 19 नवंबर को 52 किलो सोना, 10 करोड़ रुपये मिले थे. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़तला की जा रही है.
सौरभ शर्मा पर कार्रवाई को लेकर सियासत तेज
इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि रेड अरेरा कॉलोनी स्थान पर हुई है. सेवानिवृत्ति आरक्षक सौरभ शर्मा उनके मित्र चेतन का नाम सामने आ रहा है. सौरभ शर्मा के द्वारा काला धन अर्जित किया गया था. ये छोटी मछली है, इसमें असली मगरमच्छ नाम सामने आना बाकी है. मुझे ऐसी आशंका है, इसमें महत्वपूर्ण तथ्य डिलीट किया जा सकते हैं. जिस गाड़ी से माल बरामद हुआ, वहां के गाड़ी के पूरे फुटेज सुरक्षित किए जाए. जांच के साक्ष्य मिटाए नहीं जा सके. जरूरत पड़ी तो इस मामले को मैं हाईकोर्ट भी लेकर जाऊंगा.