अन्य खबरें‘अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों को लेकर सचेत रहें…’, बांग्लादेश सरकार को भारतीय विदेश...

‘अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों को लेकर सचेत रहें…’, बांग्लादेश सरकार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी नसीहत

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के सियासत में उठापटक जारी है. शेख हसीना के सत्ता जाने के बाद से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. इसके साथ ही बांग्लादेशी नेताओं के बयानबाजी का असर भारत और बांग्लादेश की रिश्तों में पड‌ने लगा है. इसी बीच बांग्लादेश की यूनुस सरकार के सलाहकार महफूज आलम की एक विवादित पोस्ट भारतीय विदेश मंत्रालय आपत्ति जताई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश सरकार को उनकी टिप्पणियों के लिए सचेत रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है, उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है, लेकिन हम सभी संबंधित पक्षों को याद दिलाना चाहेंगे कि वे अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहें.

बांग्लादेश के अंतिरम सरकार सलाहकार महफूज आलम ने विवादित पोस्ट में कहा था कि भारत को उस विद्रोह को मान्यता देनी चाहिए, जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया था. अब उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि महफूज आलम की इस फेसबुक पोस्ट को अब हटा दिया गया है. बांग्लादेशी नेता की विवादित पोस्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. जबकि भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि दिखाई है, लेकिन ऐसी टिप्पणियां सार्वजनिक अभिव्यक्ति में जिम्मेदारी की आवश्यकता पर जोर देती हैं.

बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय दी प्रतिक्रिया

MEA के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की 47 घटनाएं हुई थीं, जबकि 2023 में 302 और 2024 दिसंबर के पहले सप्ताह में यह बढ़कर 2200 हो गईं. वहीं इन आंकड़ो पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद साल 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले सामने आए हैं.

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी.

सरकार ने जताई चिंता

इस मामलें पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अल्पसंख्यक और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने अपने जवाब में यह भी कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. 9 दिसंबर, 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भी यही बात दोहराई गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के सियासत में उठापटक जारी है. शेख हसीना के सत्ता जाने के बाद से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. इसके साथ ही बांग्लादेशी नेताओं के बयानबाजी का असर भारत और बांग्लादेश की रिश्तों में पड‌ने लगा है. इसी बीच बांग्लादेश की यूनुस सरकार के सलाहकार महफूज आलम की एक विवादित पोस्ट भारतीय विदेश मंत्रालय आपत्ति जताई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश सरकार को उनकी टिप्पणियों के लिए सचेत रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है, उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है, लेकिन हम सभी संबंधित पक्षों को याद दिलाना चाहेंगे कि वे अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहें.

बांग्लादेश के अंतिरम सरकार सलाहकार महफूज आलम ने विवादित पोस्ट में कहा था कि भारत को उस विद्रोह को मान्यता देनी चाहिए, जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया था. अब उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि महफूज आलम की इस फेसबुक पोस्ट को अब हटा दिया गया है. बांग्लादेशी नेता की विवादित पोस्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. जबकि भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में रुचि दिखाई है, लेकिन ऐसी टिप्पणियां सार्वजनिक अभिव्यक्ति में जिम्मेदारी की आवश्यकता पर जोर देती हैं.

बांग्लादेश हिंसा पर विदेश मंत्रालय दी प्रतिक्रिया

MEA के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की 47 घटनाएं हुई थीं, जबकि 2023 में 302 और 2024 दिसंबर के पहले सप्ताह में यह बढ़कर 2200 हो गईं. वहीं इन आंकड़ो पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद साल 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले सामने आए हैं. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी.

सरकार ने जताई चिंता

इस मामलें पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अल्पसंख्यक और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने अपने जवाब में यह भी कहा कि सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है. 9 दिसंबर, 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान भी यही बात दोहराई गई थी.
error: Content is protected !!