जशपुर,
भाजपा में मण्डल अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी गयी है । इस बार मण्डल में नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है। जिले के सबसे चर्चित मंडल कुनकुरी की जिम्मेदारी राजकुमार गुप्ता जबकि ग्रामीण कुनकुरी मण्डल का अध्यक्ष उमेश यादव को बनाया है।
इसी तरह तपकरा मण्डल से दिलीप साहू और पंडरीपानी फरसाबहार मण्डल से पूर्व युवा सरपँच मुक्तेश्वर साय, जशपुर मंडल (ग्रामीण)अध्यक्ष अरविंद भगत, शहर के लिए नेहरूसिंह, मनोरा मण्डल अध्यक्ष पंकज जायसवाल, सोनकयारी प्रभाकर, दुलदुला श्रीमती सरोजनी सिंह, पत्थलगांव हेमंत बंजारा, यादव, पंदरापाठ देवलाल भगत, लुड़ेग मण्डल से विशाल अग्रवाल, कोतबा से जागेश्वर यादव, बागबहार से मीना चौहान, दोकड़ा से रवि यादव, और डोकडा से प्रकाश सिंह को।मनोनीत किया गया है। भाजपा इस बार नया व युवा चेहरों को ज्यादा तवज्जोह देते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।