इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की कुत्ते का दूध पीते हुए नजर आ रही है. ये वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. आजकल युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की काफी आदी हो गई है. रील के लिए कुछ भी करने को तैयार. ये बेबुनियाद वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कई बार वीडियो बनाने वाले लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है.
फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में लड़की कुत्ते के सीने में मुंह डालकर दूध पीती नजर आ रही है. इसे देख लोग तरह-तरह से लड़की को कोस भी रहे हैं. कई लोगों ने इसे शर्मनाक हरकत बताया है तो कई लोगों ने तो यहां तक चेतावनी दी है कि लड़की रेबीज से पीड़ित हो सकती है. जहां ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम रील्स ने लोगों के विवेक पर ताला लगा दिया है. जबकि कुछ ने कहा कि लोग वास्तव में ब्रह्मांड से अंधे हो गए हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं
वीडियो देखने के बाद लोग लड़की को तरह-तरह से डांट रहे हैं. अपनी रीलों को वायरल करने का यह है तरीका…
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को लड़की की जान की चिंता होने लगी. कुत्ते का दूध पीने से रेबीज क्यों हो सकता है? वहीं, वायरल वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा, ‘इस लड़की को 14 इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी गई है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़की ने खुद सरेंडर किया है या थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.