सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक शख्स को भरी बस में जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। महिला बेहद गुस्से में है और युवक पर लगातार थप्पड़ों ती बौछार करते जा रही है। देखते ही देखते दो मिनट में महिला ने उस शख्स को गाल पर 25 थप्पड़ जड़ देते ही है। वहीं मार खा रहा शख्स दीदी छोड़ दो और दीदी माफ कर दो की गुहार लगाता हुआ दिख रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल वीडियो महाराष्ट्र का पुणे का है।
आरोप है कि शख्स शराब के नशे में था। बस से उतरते समय उसने महिला के प्राइवेट पार्ट के करीब छू दिया था। इसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाते हुए पहले तो कॉलर पकड़कर फिर दनादान 25 थप्पड़ रसीद दिए। बताया जा रहा है कि व्यक्ति महिला के बगल वाली सीट पर बैठा था।
दीदी माफ कर दो…
वीडियो में मराठी भाषा में बोलते हुए शख्स को पीट रही महिला उसे 1-1 करके कुल 25 थप्पड़ जड़ती है। इस दौरान वह नशे में धुत शराबी को उसकी हरकत के लिए जमकर कोसती भी नजर आती है। जब महिला शख्स को करीब 2 मिनट तक उसकी गलत हरकत के लिए पीट लेती है। फिर बस कंडक्टर को गाड़ी थाने की तरफ लेने के लिए कहती है।जाहिरतौर, पर थाना का नाम सुनकर शराबी और भी डर जाता है। हालांकि, पिटाई के दौरान भी वह लगातार महिला से माफी मांग रहा होता है। लेकिन महिला उसे सबक सिखाने का ठान चुकी होती है। इस प्रकार पब्लिक प्लेस पर नशे की हालत में जाकर महिला से छेड़खानी करना वैसे भी क्राइम की श्रेणी में आता है।
गलत तरीके से छुआ, महिला ने उतार दिया सारा नशा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला तब तक नहीं रुकी जब तक कि कंडक्टर ने आकर बीच-बचाव नहीं किया। इसके बाद शख्स को घसीटकर पास के थाने ले गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने महिला की तारीफ की और कहा कि वह सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इसे अत्यधिक प्रतिक्रिया बताया. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “क्या 25 थप्पड़ मारना जरूरी था, जब व्यक्ति माफी मांग रहा था?” हालांकि, अधिकतर लोगों ने महिला की बहादुरी को सराहा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।