जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में ट्रेनों से मोबाइल पार करने वाले चार आरोपियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इनके पास से 36 नग मोबाइल बरामद किया गया है। ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों द्वारा चार्जिंग के लिए मोबाइल लगाए जाने पर रात में मौका देख कर यह लोग मोबाइल पार कर देते थे। घटना को अंजाम देते वक्त अगर यात्री जग जाए तो यह मासूम बन कर यह कहते थे कि उनका मोबाइल निकाल कर ये अपना मोबाइल चार्ज करना चाहते थे और अगर यात्री ना जागे तो चुपके से उसका मोबाइल लेकर चलते बनते थे।
काफी दिनों से रेलवे पुलिस को इस तरह की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद अभियान चलाकर बलोदा बाजार निवासी दीपक साहू, चिंगराजपारा बिलासपुर निवासी गोलू भोई ,अकलतरी चांपा जांजगीर निवासी केदारनाथ साहू और लंकेना कोटा निवासी विजय बंजारे को गिरफ्तार किया गया।उनके पास से करीब साढे चार लाख रुपये कीमती मोबाइल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड दीपक साहू पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है । इस कार्यवाही में जीआरपी के अलावा आरपीएफ टास्क टीम की भी भूमिका रही। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के पकड़े जाने से उम्मीद की जा रही है कि अब ट्रेनों में इस तरह के मामले थामेंगे । बताया जा रहा है कि चोरी के ज्यादातर मोबाइल विवो कंपनी के हैं।