भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें आज यानी 19 दिसंबर को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ने वाली हैं. यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा. भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है.
इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आज सीरीज का फाइनल मुकाबला होना है, जिसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका है. मंधाना का बल्ला चलता है तो वो एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं.