दिल्ली,
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देर रात पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बड़ी बैठक की, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर. लगभग दो घंटे तक चली बैठक में राष्ट्रीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की रैलियों की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (17 दिसंबर) देर रात करीब 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में महासचिवों की बैठक बुलाई, जिसमें उनके अलावा बीएल संतोष, सुनील बंसल, अरुण सिंह, तरुण चुग, राधा मोहन दास अग्रवाल, दुष्यंत गौतम, विनोद तावड़े और सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश उपस्थित थे.
कब आएगी BJP की लिस्ट?
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. चुनावों की घोषणा से पहले ही ऐसा हुआ है. AAP विपक्षी बीजेपी पर तंज कस रहे हैं कि वे इसी महीने के आखिरी तक उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नाम घोषित करेंगे. बीजेपी का कहना है कि पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुत से नए लोगों को मौका देगी.
बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई बात
ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मण और सांसद संबित पात्रा को भी बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया की भी समीक्षा हुई, साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार, सरदार पटेल की शताब्दी जन्म जयंती की तैयारी और वीर बाल दिवस पर चर्चा हुई.