चांपा,
रेलवे स्टेशन नैला जांजगीर में अनाधिकृत युवकों द्वारा पीने के पानी का उपयोग निर्माण कार्य में करने के दौरान स्टेशन मास्टर से बदसलूकी की गई। जिस पर स्टेशन मास्टर के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत के माध्यम से सूचना दी गई। साथ ही आरपीएफ पोस्ट चांपा के इंचार्ज पी तिवारी को भी सूचना देकर नैला जांजगीर बुलाया। नैला पहुंचे आरपीएफ के जवानों के द्वारा अनाधिकृत दो युवकों को तत्काल पकड़कर आरपीएफ पोस्ट चांपा लाया गया।
चांपा आरपीएफ के ओ सी पी तिवारी को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली की दो युवकों के द्वारा अनाधिकृत रूप से नैला जांजगीर स्टेशन के पीने के पानी का दुरूपयोग कर निजी कार्य को किया जा रहा है। जिस पर आरपीएफ के जवानों के द्वारा दोनों युवकों को पकड़कर चांपा आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जहां जांच में पता चला कि दोनों युवकों में से एक युवक विजय प्रसाद देवांगन पिता धनेश्वर उम्र 29 निवासी खोखसा एवं राकेश कुशवाहा पिता रेवा प्रसाद कुशवाहा उम्र 30 निवासी तेन्दुमुड़ा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का निवासी है।
विजय प्रसाद देवांगन जो कि मेसर्स सुनील अग्रवाल रेलवे ठेकेदार के यहां सुपरवाईजर का काम करता है लेकिन उसके पास अधिकृत रूप से रेलवे का या ठेकेदार द्वारा दिया गया परिचय पत्र नहीं था, ठीक उसी प्रकार राकेश कुशवाहा जो कि मेसर्स मुकेश अग्रवाल ठेकेदार के यहां सुपरवाईजर का काम करता है। उसके पास भी अधिकृत रूप से रेलवे का या ठेकेदार द्वारा दिया गया परिचय पत्र नहीं था। साथ ही उनके द्वारा स्टेशन में यात्रियों के पीने के पानी को दूसरे निर्माण कार्य में चोरी छुपे उपयोग में लाया जा रहा था। जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर नैला जांजगीर को हुई। तब उन्होने दोनों को ऐसा करने से मना किया, जिस पर दोनों युवकों के द्वारा स्टेशन मास्टर से अभद्र व्यवहार किया गया। स्टेशन मास्टर की लिखित शिकायत के आधार पर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर आरपीएफ को कार्रवाई करने कहा गया। फिलहाल दोनों युवकों पर धारा 145 और 147 रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।