आईआईटी कानपुर में चल रही 57वीं इंटर स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन आईआईटी मुंबई बना है। आईआईटी मुंबई को 93.43 प्वाइंट के साथ चैंपियनशिप की ट्राॅफी मिली। वहीं, पुरुष वर्ग में 50 प्वाइंट के साथ आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
महिला वर्ग में 38 प्वाइंट के साथ आईआईटी मद्रास ने चैंपियनशिप जीत ली है। मंगलवार को स्पोर्ट्स मीट के विभिन्न खेल स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। आईआईटी बांबे की टीम ने बास्केटबाल, क्रिकेट, स्क्वैश, वालीबाल, शतरंज में सर्वाधिक 10 – 10 पदक हासिल किए हैं। महिला वर्ग में बास्केटबाॅल, टेनिस, स्क्वैश, स्वीमिंग, वाॅलीबाॅल में दो-दो पदक जीतकर आईआईटी रोपड़ के साथ संयुक्त रूप से सातवां स्थान हासिल किया है। मीट के ओवरआल वर्ग में आईआईटी कानपुर ने पुरुष वर्ग एथलेटिक्स में 12, बैडमिंटन-टेनिस में 10-10, बास्केटबाॅल, क्रिकेट, स्क्वैश व महिला वर्ग स्वीमिंग, वाॅलीबाॅल, वाटरपोलो में दो-दो व टेबल टेनिस में छह पदक जीतकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है।