अन्य खबरें‘कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूमती हैं और…’,CM योगी का...

‘कांग्रेस की नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूमती हैं और…’,CM योगी का प्रियंका गांधी पर करारा हमला

लखनऊ,

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया. 17 हज़ार 865 करोड़ रुपयों के बजट से यूपी का विकास किया जाएगा. इसमें यूपी के अवस्थापना सुविधा के साथ अन्य बुनियादी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अनुपूरक बजट का हिस्सा खर्च किया जाएगा. इस दौरान विधानसभा में सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी के बैग को लेकर हमला बोला है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सम्बोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और यूपी सरकार यहां से नौकरी के लिए लोगों को इजरायल भेज रही है. यूपी के लगभग 5600 से अधिक जवान इजराइल गए हैं, निर्माणकार्य के लिए. वहां रहना-खाना फ्री और डेढ़ लाख रुपए मिल रहा है. साथ ही पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है.

बैग को लेकर मचा है बवाल

सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था. इस बैग में तरबूज और सफेद कबूतर भी बना हुआ था. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आईं हैं. इससे पहले भी वे वहां की हालातों को लेकर आवाज उठा चुकी हैं. वहीं हर बार भाजपा ने इस मुद्दे पर उनको घेरने का काम किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

लखनऊ, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया. 17 हज़ार 865 करोड़ रुपयों के बजट से यूपी का विकास किया जाएगा. इसमें यूपी के अवस्थापना सुविधा के साथ अन्य बुनियादी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अनुपूरक बजट का हिस्सा खर्च किया जाएगा. इस दौरान विधानसभा में सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी के बैग को लेकर हमला बोला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सम्बोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और यूपी सरकार यहां से नौकरी के लिए लोगों को इजरायल भेज रही है. यूपी के लगभग 5600 से अधिक जवान इजराइल गए हैं, निर्माणकार्य के लिए. वहां रहना-खाना फ्री और डेढ़ लाख रुपए मिल रहा है. साथ ही पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है. बैग को लेकर मचा है बवाल सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था. इस बैग में तरबूज और सफेद कबूतर भी बना हुआ था. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आईं हैं. इससे पहले भी वे वहां की हालातों को लेकर आवाज उठा चुकी हैं. वहीं हर बार भाजपा ने इस मुद्दे पर उनको घेरने का काम किया है.
error: Content is protected !!