चांपा,
चांपा पोस्ट ऑफिस में बीते दिनों एक युवक द्वारा एक कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। आरोपी युवक की पहचान आशीष सोनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, किसी विवाद को लेकर आरोपी ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से बदसलूकी की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आशीष सोनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 221, 132 और 121 (एक) के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सरकारी सेवाओं में बाधा डालती हैं और कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।