साल 2024 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स में अब अंकित राजपूत का नाम भी जुड़ गया है. इस खिलाड़ी ने 17 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जानिए उनका करियर और सफर…
भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने महज 31 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अंकित ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. उनके इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. अंकित ने 2009 से 2024 तक का सफर अपने जीवन का “सबसे यादगार समय” बताया. उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा के लिए बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त किया.
क्यों लिया संन्यास का फैसला?
अंकित राजपूत के इस फैसले के पीछे एक बड़ा कारण माना जा रहा है कि वह अब विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोई भी सक्रिय भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में नहीं खेल सकता. इसलिए कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट और बीसीसीआई के अनुबंध से हटकर विदेशी लीग में करियर तलाशने का फैसला किया है. इससे पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी ऐसा ही कदम उठाया था.
अंकित ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया और रणजी ट्रॉफी में भी भाग लिया. उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता से कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि इस गेंदबाज को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका.
अंकित राजपूत का आईपीएल करियर कैसा रहा?
अंकित राजपूत ने आईपीएल की 5 टीमों के लिए खेला है. उन्होंने उन्होंने 29 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 24 विकेट चटकाए.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
पंजाब किंग्स (PBKS)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
अंकित राजपूत क्रिकेट करियर कैसा रहा?
प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 में प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट: 80 मैच, 248 विकेट
लिस्ट ए क्रिकेट: 50 मैच, 71 विकेट
टी20 क्रिकेट: 87 मैच, 105 विकेट
सोशल मीडिया पर क्या कहा?
संन्यास की घोषणा करते हुए अंकित राजपूत ने लिखा ‘मैं आज बेहद कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. 2009 से 2024 तक का सफर मेरे जीवन का सबसे यादगार समय रहा.’
अंकित राजपूत का फ्यूचर प्लान क्या है?
अंकित राजपूत अब विदेशी टी20 लीग में नजर आ सकते हैं. उन्होंने अपने करियर में तेज गेंदबाजी और विविधता से भरे स्पैल किए हैं. अब फैंस को उम्मीद है कि वह विदेशी लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे.