बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया गया है कि अब तक 70 सीटों पर 2000 से अधिक प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. इनमें से 70 प्रत्याशियों को चुनने के लिए प्रत्येक जिले में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जो प्रत्येक आवेदन पर रिपोर्ट बनाकर पार्टी को सुझाव देंगे.
बीजेपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 70 विधानसभा सीटों के लिए 2000 से अधिक आवेदन मिले हैं, जबकि 500 से अधिक आवेदन समाज के विभिन्न वर्गों से मिले हैं. मंगलवार से सभी 14 संगठनात्मक जिलों में उम्मीदवार चयन के लिए चर्चा होगी.
केंद्रीय नेतृत्व ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक
केशवपुरम जिला- अरविंद मेनन
चांदनी चौक जिला- लाल सिंह आर्य
उत्तर-पूर्व जिला- अनिल एंटनी
नवीन शाहदरा जिला- समीर ओरांव
मयूर विहार जिला- डॉ. अलका गुर्जर
शाहदरा जिला- महेंद्र पांडे
करोल बाग जिला- अमित मालवीय
नई दिल्ली जिला- संजय मयुख
उत्तर-पश्चिम जिला- हरिश द्विवेदी
बाहरी दिल्ली जिला- विजया रहाटकर
पश्चिम दिल्ली जिला- आशा लकड़ा
नजफगढ़ जिला- गोपाल कृष्ण अग्रवाल
मेहरौली जिला- सारोज पांडे
दक्षिण दिल्ली जिला- रितुराज सिन्हाकें
AAP ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी
हर पर्यवेक्षक 5 विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा करेगा और सुझाव देगा, जिसके आधार पर BJP प्रत्येक सीट पर उम्मीदवार चुनेगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में अपने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है.
बीजेपी अभी तक कोई लिस्ट नहीं जारी की है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, पिछले 2 दिनों में घटनाओं की तेजी देखकर लगता है कि बीजेपी भी जल्द ही अपनी लिस्ट जारी करेगी.