बिलासपुर,
मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत का सम्मान समारोह, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सोमवार को बिलासपुर के स्व लखीराम अग्रवाल सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सियाराम कौशिक पूर्व बिल्हा विधायक शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंजबिहारी जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश वैष्णव राष्ट्रीय प्रवक्ता व कार्यकारी अध्यक्ष कुमार राज कश्यप ज्योतिष कश्यप प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बिंदु यादव एवं समस्त प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव धरम भार्गव प्रदेश महामंत्री मोहित यादव संभाग अध्यक्ष शमीम खान दुर्ग, राजेन्द्र पांडेय बस्तर, जयराम साहू सरगुजा संभाग अध्यक्ष बिलासपुर जिला अध्यक्ष नवल वर्मा सहित पूरे प्रदेश से समस्त जिला अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं ब्लॉक पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रगान व राजकीय गीत के पश्चात मातृ शक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल के द्वारा स्वागत भाषण हुआ जिसमें उपस्थित अतिथियों को आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में मानवाधिकार आंदोलन के कारण छत्तीसगढ़ को जाना जाएगा एवं अपनी मानवाधिकार सहायता संस्थान के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी की संरक्षण के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप ने बताया कि मानवाधिकार के तहत हमारे स्वास्थ्य शिक्षा एवं चिकित्सा को लेकर अंतिम व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ दिलाना है एवं पीड़ित परिवार को शासन से राहत दिलाना है। यह हमारा मूल उद्देश्य है। यह हमारा लक्ष्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सियाराम कौशिक ने समस्त मानवाधिकार सहायता संस्थान के पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं देते हुए जन-जन तक शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए जो बीड़ा उठाया गया हैं उसके लिए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में शिशु भवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ श्रीकांत गिरि द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रदेश महासचिव धरम भार्गव ने किया और जिला अध्यक्ष बिलासपुर नवल वर्मा ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।