अन्य खबरेंCAA विरोधी प्रदर्शन की बरसी पर जामिया यूनिवर्सिटी में फिर धार्मिक उन्माद,...

CAA विरोधी प्रदर्शन की बरसी पर जामिया यूनिवर्सिटी में फिर धार्मिक उन्माद, तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा… और RSS मुर्दाबाद के लगे नारे

राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक बार फिर धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं। वर्ष 2019 में हुए सीएए (CAA) विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस घुसने की 5वीं बरसी के एक दिन बाद सोमवार रात कैंपस में जमकर नारेबाजी हुई है। इस दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा… और RSS मुर्दाबाद जैसे धार्मिक उन्मांद बढ़ाने वाले नारे लगाए गए।इस नारेबाजी के वीडियो भी सामने आया है।

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र, “तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह”, ‘नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर”, “हम लेके रहेंगे आजादी” के अलावा छात्र जामिया प्रशासन मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, एबीवीपी-आरएसएस मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे हैं।

15 दिसंबर 2019 को सीएए/एनआरसी (CAA/NRC) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जामिया कैंपस के आसपास हिंसा देखने को मिली थी। प्रदर्शन के दौरान आरोपितों को पकड़ने दिल्ली पुलिस जामिया के अंदर चली गई थी। इस घटना की 5वीं बरसी के एक दिन बाद 16 दिसंबर को जामिया में जमकर नारेबाजी हुई।

कक्षाएं और लाइब्रेरी की बंद, छात्रों की एंट्री बैन

इस प्रदर्शन के एक दिन पहले 15 दिसंबर को जामिया विश्वविद्यालय ने कक्षाएं निलंबित कर दीं थीं। और लाइब्रेरी के साथ कैंटीन भी बंद करने का नोटिस जारी कर दिया था। विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया था। इस फैसले पर वामपंथी समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने विवि प्रशासन पर हमला बोला था।

इसपर आइसा ने आरोप लगाया था कि 2019 के सीएए विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस बर्बरता को लेकर एक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन कैम्पस में छात्र न पहुंचे इसलिए विवि प्रशासन की तरफ से रविवार की कक्षाएं निलंबित कर दी गईं। साथ ही लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया था।

जामिया में लगाए गए ये नारे

> जामिया प्रशासन मुर्दाबाद
> संघी वीसी मुर्दाबाद
> आरएसएस मुर्दाबाद
> तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर एक बार फिर धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाले नारे लगे हैं। वर्ष 2019 में हुए सीएए (CAA) विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस घुसने की 5वीं बरसी के एक दिन बाद सोमवार रात कैंपस में जमकर नारेबाजी हुई है। इस दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा… और RSS मुर्दाबाद जैसे धार्मिक उन्मांद बढ़ाने वाले नारे लगाए गए।इस नारेबाजी के वीडियो भी सामने आया है।

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र, “तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह”, ‘नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर”, “हम लेके रहेंगे आजादी” के अलावा छात्र जामिया प्रशासन मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, एबीवीपी-आरएसएस मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे हैं। 15 दिसंबर 2019 को सीएए/एनआरसी (CAA/NRC) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जामिया कैंपस के आसपास हिंसा देखने को मिली थी। प्रदर्शन के दौरान आरोपितों को पकड़ने दिल्ली पुलिस जामिया के अंदर चली गई थी। इस घटना की 5वीं बरसी के एक दिन बाद 16 दिसंबर को जामिया में जमकर नारेबाजी हुई।

कक्षाएं और लाइब्रेरी की बंद, छात्रों की एंट्री बैन

इस प्रदर्शन के एक दिन पहले 15 दिसंबर को जामिया विश्वविद्यालय ने कक्षाएं निलंबित कर दीं थीं। और लाइब्रेरी के साथ कैंटीन भी बंद करने का नोटिस जारी कर दिया था। विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया था। इस फैसले पर वामपंथी समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने विवि प्रशासन पर हमला बोला था। इसपर आइसा ने आरोप लगाया था कि 2019 के सीएए विरोधी प्रदर्शनों और परिसर में पुलिस बर्बरता को लेकर एक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन कैम्पस में छात्र न पहुंचे इसलिए विवि प्रशासन की तरफ से रविवार की कक्षाएं निलंबित कर दी गईं। साथ ही लाइब्रेरी को भी बंद कर दिया गया था। जामिया में लगाए गए ये नारे > जामिया प्रशासन मुर्दाबाद > संघी वीसी मुर्दाबाद > आरएसएस मुर्दाबाद > तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह
error: Content is protected !!